
बूंदी जयपुर। फूल सी मासूम छह साल की खुशबू दो जुलाई को पहली बार स्कूल गई थी। उसी दिन स्कूलों में बच्चाें को दूध पिलाने की योजना शुरू हुई थी। दूध के लिए बच्ची लाइन में लगी तो टिटहरी के घोंसले पर पैर चला गया। एक अंडा क्या फूट गया...बवंडर आ गया। बूंदी के हरिपुरा गांव में पंचायत बैठी। बच्ची को जीव हत्या का दोषी मानते हुए जाति से बाहर निकालने का फरमान सुना दिया गया। घर के बाहर टिनशेड में बच्ची ने तेज़ गर्मी में पूरे दस दिन बिताए। बच्ची रोती...तो भी मां मीना उसे हाथ नहीं लगा सकती थी। ख़बर बुधवार को कलेक्टर-एसपी के पास पहुंची तो पंचों पर दबाव बनाकर बच्ची की घर वापसी कराई। राज्य मानवाधिकार आयोग ने बूंदी-कलेक्टर एसपी से अब इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ueYJeg
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment