Wednesday, October 31, 2018

गांगुली का बड़ा खुलासा, अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं फैसले

नई दिल्ली। रवि शास्त्री के कोच बनाने के बाद से उनकी नियुक्ति को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कभी पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में शास्त्री की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कभी कोच के रूप में उनकी ज़िम्मेदारियों पर। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच का चयन करने के दौरान हुए बुरे अनुभव को साझा किया है। कप्तान विराट कोहली की पसंद से मुताबिक भारतीय टीम का कोच रवि शास्त्री को बनाया, गांगुली ने ऐसे संकेत दिए हैं।

समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं -
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने कहा, ‘‘समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं। कोच चयन के मामले में मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा। गौरतलब है कि सौरव गांगुली उस सलाहकार समिति का हिस्सा थे जिसने कोच पद के लिए अनिल कुंबले के नाम की सिफारिश की थी जिन्होंने कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था, कुंबले की जगह रवि शास्त्री ने ली जो कोहली की पसंद थे।

खतरे में है भारतीय क्रिकेट -
इतना ही नहीं गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को खतरे में बताया। गांगुली ने कहा "भारतीय क्रिकेट को कुछ बेहतरीन प्रशासकों और महान खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से खड़ा किया है। वर्तमान में मुझे लगता है कि यह खतरे में है। उम्मीद है कि लोग सुन रहे होंगे। बोर्ड की गतिविधियों से जुड़े मामलों में शामिल रहे मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि उन्हें किसके पास जाना चाहिए। मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे यह पूछना पड़ा कि किसी खास संघ से अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मुझे किसे आमंत्रित करना चाहिए क्योंकि मैं नहीं जानता था कि क्या चल रहा है।’’ ये पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई को लेकर गांगुली ने निराशा व्यक्त की हो। वे समय समय पर आवाज़ उठाते रहते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Swf7lj
via

7 राज्य क्रिकेट संघों के खिलाफ COA ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट की देख-रेख कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सात ऐसे राज्यों की पहचान की है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए संविधान को मानने से इनकार कर दिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सीओए ने सर्वोच्च न्यायालय से ऐसे सभी राज्य क्रिकेट संघों के वोटिंग अधिकार रद्द करने की सिफारिश की है।


इन 7 राज्यों ने लोढ़ा समिति को नहीं माना-
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने नौ अगस्त को अपने आदेश में कहा था कि सभी राज्य क्रिकेट संघों को लोढा समिति की सिफारिश के आधार पर तैयार बीसीसीआई के संशोधित संविधान का पालन करना होगा। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश ने इस नए संशोधित संविधान के पालन से इनकार कर दिया है।


कोई भी राज्य पूर्णतः नहीं कर रहा इसका पालन-
इसके अलावा अन्य राज्य क्रिकेट संघों को दो वर्गो में विभाजित किया गया है। इनमें एक वर्ग- 'पार्शियली कॉमप्लिएंट' उन राज्यों का है, जिन्होंने आंशिक रूप से इस संशोधित संविधान का पालन किया है। दूसरे वर्ग-'सब्सटेन्शियली कॉमप्लिएंट' में वे राज्य शामिल हैं, जो काफी हद तक इसका पालन कर रहे हैं। हालांकि, इनमें से कोई राज्य ऐसा नहीं है, जो पूर्ण रूप से बीसीसीआई द्वारा लोढा समिति की सिफारिशों से तैयार नए संशोधित सविधान का पालन करता हो।


COA ने सात राज्यों को दी चेतावनी-
इसके तहत सीओए ने सात राज्यों को चेतावनी देते हुए नए संविधान के पालन का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उनके वोटिंग अधिकारों को निलंबित करने की बात कही है। सीओए का कहना है कि तय समय के तक अगर इन राज्यों का रवैया ऐसा ही रहा, तो बीसीसीआई के चुनावों में उनके वोटिंग अधिकारों को निलंबित कर दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ACDDdI
via

सानिया-शोएब ने अपने बेटे का किया नामकरण, इस नाम से जाना जाएगा #BabyMirzaMalik

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मालिक के घर बेटे ने मंगलवार की सुबह जन्म लिया। शोएब ने अपने बेटे का नाम ट्वीट कर सभी को जानकारी दी। भारत-पाक स्टार जोड़ी ने अपने बेटे का नाम इज़हान मिर्जा-मलिक रखा है।


इसलिए रखा यह नाम-
सानिया और शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है। प्रानीती रेड्डी की निगरानी में रेनबो अस्पताल में मंगलवार को सानिया ने बेटे को जन्म दिया।


शोएब ने ट्वीट कर दी थी खुशखबरी-
शोएब ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, "यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि हमें बेटा हुआ है और मेरी पत्नी स्वस्थ हैं। आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया।"


2010 में हुई थी सानिया-शोएब की शादी-
शोएब और सानिया ने हैदराबादी रिवाज से 12 अप्रैल, 2010 को शादी की थी। सानिया ने कहा, "मां बनना आपको सशक्त बनाता है, जो आपकी असली पहचान है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OXMvTU
via

IND VS WI : आखिरी मैच का रोमांच देखने के लिए दीवाने हुए फैंस, अब तक कुल तीन करोड़ से ज्यादा की टिकटें बिकी

नई दिल्ली । विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है । दोनों ही टीमों के बीच सीरीज में खेले गए अब तक चार मैचों में गजब का रोमांच देखने को मिला है । और शायद यही कारण है की सीरीज के आखिरी मैच के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

छात्रों का रखा गया है विशेष ख्याल-
केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी। केसीए छोत्रों को 50 प्रतिशत कम दाम पर टिकट प्रदान कर रही है। केसीए के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "करीब 30,000 टिकट बिक गए हैं और हमें पूरा भरोसा है कि शेष दो दिनों में अंतिम टिकट भी बिक जाएगा। छात्रों को अपना पहचान पत्र लाने की जरूरत है और 1000 रुपये की टिकट उन्हें 500 रुपये में मिल जाएगी। "दोनों ही टीमों को यहां लीला राविज होटल में रखा गया है।

बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी दिखाया दम-
पिछले दो मैचों में थोड़ी कमजोर नजर आने वाली भारतीय टीम ने सोमवार को मैच में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया। यह वनडे क्रिकेट में भारत की रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के लिए पहले रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) ने शानदार शतकीय पारियां खेली। भारत की टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था। इस के साथ ही खलील ने विंडीज के मध्य क्रम को तोड़ा तो निचला क्रम कुलदीप के हत्थे चढ़ा। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PzRf1k
via

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, फैन्स ने कहा नामकरण के लिए योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाए

नई दिल्ली । भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी सोशल मिडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने माध्यम से फैंस के साथ शेयर की। फैंस की तरफ से सानिया और शोएब को बेटे के जन्म की ढेरों बधाईयां मिल रही हैं । इसके साथ ही सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नामकरण भी कर दिया है। बताया जा रहा है की शोएब और सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है।

योगी को भी भेजा न्योता-
सोशल मीडिया पर सानिया और शोएब को बधाइयां तो मिल ही रही हैं साथ ही दोनों के फैंस नवजात बच्चे को लेकर कई तरह की बाते भी कर रहे हैं । कई फैंस ने बच्चे के नाम को लेकर भी नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है । एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए बच्चे के नामकरण के लिए योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजने की मांग की है। वहीं कई लोग मामा बनने की खुशी मना रहे हैं। साथ ही लोग तरह-तरह से सानिया-शोएब को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मामा बनने पर मैं खुद को बधाई देता हूं और आप दोनों को भी बधाईयां।

बेटे के नाम में जुड़ेगा मिर्जा-मालिक-
सानिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के नाम को लेकर किए गए सवाल पर कहा था कि उनके बच्चे के नाम में मिर्जा और मलिक दोनों सरनेम जुड़ेंगे। सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब से शादी की थी। यह इन दोनों का पहला बच्चा है। दोनों को शादी के वक्त बहुत विवादों का सामना करना पड़ा था, लेकिन दोनों ने सभी परिस्थितियों का डट कर सामना किया।

बेटे के नाम में जुड़ेगा मिर्जा-मालिक-
सानिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के नाम को लेकर किए गए सवाल पर कहा था कि उनके बच्चे के नाम में मिर्जा और मलिक दोनों सरनेम जुड़ेंगे। सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब से शादी की थी। यह इन दोनों का पहला बच्चा है। दोनों को शादी के वक्त बहुत विवादों का सामना करना पड़ा था, लेकिन दोनों ने सभी परिस्थितियों का डट कर सामना किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RrvlLf
via

राजस्थानी छोरे खलील की कहर बरपाती गेंदों के सामने नतमस्तक हुए थे बल्लेबाज, लेकिन ICC ने लगाई इस कारण फटकार

नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए की गई अच्छी गेंदबाजी के लिए जहां एक ओर खलील अहमद को हर ओर से प्रशंसा मिल रही है, वहीं इस खुशी का गलत तरीके से जश्न मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति ने उन्हें फटकार लगाई है। खलील को मुबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने अपने एक बयान में जानकारी दी।


आचार संहिता के दोषी पाए गए
खलील को मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लोन सैमुएल्स के साथ दुर्व्यवहार के लिए आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी और एक डीमैरिट अंक दिया गया है। आईसीसी ने कहा, "भारतीय गेंदबाज खलीली को सैमुएल्स के साथ चौथे वनडे मैच के दौरान दुर्व्यवहार के लिए आधिकारिक रूप से चेतावनी दी गई है और उनके खाते में एक डीमैरिट अंक भी डाला गया है।"मैदान पर मौजूद अंपायपर इयान गोउल्ड और अनिल चौधरी, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर चेट्टीथोडी शमशुद्दीन ने खलील को आईसीसी की आचार संहिता का दोषी पाया था।

किया था अपशब्दों का प्रयोग
खलील को 14वें ओवर में सैमुएल्स के आउट होने के बाद उन्हें अपशब्द कहते हुए सुना गया था। उन्हें कई बार ऊंची आवाज में कुछ कहते हुए भी सुना गया। उन्होंने इस मैच में 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे। आईसीसी ने कहा, "खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने इसके तहत आचार सहिता में लेख 2-5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ गलत प्रकार का व्यवहार करना या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया का कारण बने) का उल्लंघन किया है।"

खलील ने मानी गलती-
खलील ने इस उल्लंघन को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। इसका साफ मतलब यह है कि इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। इस आचार संहिता के उल्लंघन पर कम से कम जुर्माने के तहत आधिकारिक रूप से चेतावनी दी जाती है और सबसे अधिक जुर्माने के तहत मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है या खिलाड़ी के खाते में एक या दो डीमैरिट अंक डाले जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qgTM2k
via

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने खोला सफलता का राज, कहा- टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना प्राथमिकता

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि वह मैदान पर उतरने के बाद शतक या दोहरा शतक लगाने के बारे में कभी नहीं सोचते। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने कहा कि उनका मकसद अच्छे रन बनाना और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना होता है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। विंडीज की टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह विखर गई और 36.2 ओवरों में 153 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। यह भारत की वनडे में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।


शतक या दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचता: रोहित-
उल्लेखनीय है कि मुंबई में सोमवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में रोहित ने भारत के लिए 162 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में दोहरे शतक के बारे में उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के दौरान मैं कभी भी शतक या दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचता। मैं केवल मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन बनाना और अपनी टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बारे में सोचता हूं।"


CCI में खेलना पसंद करते हैं रोहित-
रोहित ने कहा, "मैंने CCI में बहुत क्रिकेट खेला है और हमेशा ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है। यह अच्छी पिच है और आपको अच्छे शॉट का पूरा परिणाम मिलता है। ऐसे में जब आप एक ऐसे मैदान पर कदम रखते हैं, जहां आपने कई बार मैच खेले हैं, तो आप हमेशा आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं।" रोहित ने कहा कि सोमवार को खेले गए मैच के दौरान वह इसी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे। वह इस पिच को समझते हैं और स्पिन गेंदबाजी में इस पिच की प्रतिक्रिया को भी। ऐसी चीजें काफी अहम होती हैं।


रायडू के साथ साझेदारी पर बोले रोहित-
रोहित ने कहा, "मैंने पहले भी बड़ी साझेदारियों का जिक्र किया है और यह मैच बदलने वाली साझेदारी थी। हमने अभी तक चार मैच जो खेले हैं उनमें सभी में बड़ी साझेदारी की है जिससे हम मैच में बने रहें।" उन्होंने कहा, "एक बार जब आप सेट हो जाते हो तो आपको इसका फायदा उठाना चाहिए और मैंने और रायडू ने किया। हम जितनी देर तक खेल सकते थे खेले। यह बाद में मैच विजयी साझेदारी साबित हुई।" भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qgVeBE
via

मुंबई के इसी मैदान पर गरजे थे रोहित शर्मा, खेली थी 309* रनों की पारी- जड़े थे 42 चौके-छक्के

नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम(CCI) में ताबड़तोड़ 162 रनों की पारी खेली जिससे भारतीय टीम ने 224 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। रोहित और ब्रेबोर्न स्टेडियम(CCI) का नाता बहुत पुराना और खास रहा है। उन्होंने यहां पर अपना पहला T20 शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर भी इसी मैदान पर बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को रोहित जब इस मैदान पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने उतरे तो उनसे सभी को खास उम्मीदें थीं और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया।


इस मैदान पर रोहित बना चुके हैं नाबाद 309-
रोहित शर्मा और मैदानों का खास नाता रहता है। जैसे उनका कोलकाता के ईडन गार्डन और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का है। इसी तरह उनका मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में भी खास प्रदर्शन रहा है। दिसंबर 2009 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में गुजरात के खिलाफ नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी। यह पारी उन्होंने मात्र 322 गेंदों में खेली थी जिसमे 38 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हलाकि मुंबई यह मैच जीत नहीं सकी थी। यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था।


बनाया था पहला T20 शतक-
रोहित शर्मा ने ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में 2007 में घरेलु T20 मैच के दौरान शतक जड़ा था। T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। अप्रैल 2007 में वेस्ट जोन T20 टूर्नामेंट में गुजरात के ही खिलाफ रोहित ने मात्र 49 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों के साथ रोहित ने 101 रनों की पारी खेलकर मुंबई को 5 विकेट से जीत दिलाई थी।


CCI में बल्लेबाजी करने में आता है मजा-
मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने पर रोहित ने बताया कि "मैंने CCI पर बहुत क्रिकेट खेली है और यहां बल्लेबाजी करने का बहुत लुप्त उठाया है । यह एक अच्छी पिच है जहां आपको शॉट खेलने का पूरा फल मिलता है। इसकी आउटफील्ड बहुत तेज है और आपको यहां शॉट बहुत तेज नहीं खेलने होते। आपको केवल गैप्स ढूंढ़ने होते हैं और मैं वही कर रहा था। आप जब ऐसे मैदान पर आते हैं जहां आपने बहुत क्रिकेट खेली हो तो आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होता है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qjSJ1w
via

वर्ल्ड कप 2019 में नंबर 4 पर खेलेंगे अम्बाती रायडू, मिला कप्तान कोहली का साथ!

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायडू के चुने जाने का समर्थन किया है। रायडू ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर आकर 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने विंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से मात दी। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था।


कोहली ने रायडू को सराहा-
मैच के बाद कोहली ने कहा, "रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है। हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए। वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है।"

रोहित-रायडू के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी-
रोहित शर्मा ने इस मैच में 162 रनों की पारी खेली। रोहित और रायडू के बीच हुई 211 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उसने विंडीज को 153 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

कोहली ने की खलील की तारीफ-
इसमें तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की अहम भूमिका रही। खलील ने पांच ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। कोहली ने खलील की तारीफ करते हुए कहा, "खलील अच्छी जगहों पर गेंद डाल रहे थे, और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे।" भारत की यह टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, "हमने हर जगह अच्छा किया। हम खेल के हर विभाग में आगे थे। हमने लय हासिल कर ली है। हम वापसी करने के लिए जाने जाते हैं और यह इसका एक और उदाहरण है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z9BYu2
via

IND vs WI : रोहित और रायडू के बाद खलील और कुलदीप का शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया

नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चौथा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। विंडीज की टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह विखर गई और 36.2 ओवरों में 153 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।

रोहित और रायडू का शतक -
पिछले दो मैचों में कमजोर सी नजर आने वाली भारतीय टीम ने सोमवार को इस मैच में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया। यह वनडे क्रिकेट में भारत की रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के लिए पहले रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) ने शानदार शतकीय पारियां खेली। भारत की टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ वनडे में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था।

खलील और कुलदीप का शानदार प्रदर्शन -
खलील ने विंडीज के मध्य क्रम को तोड़ा तो निचला क्रम कुलदीप के हत्थे चढ़ा। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। इन दोनों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। दो बल्लेबाज रन आउट हुए। मजबूत लक्ष्य के सामने मेहमान टीम को मजबूत शुरुआत चाहिए थे जो भुवनेश्वर ने करने नहीं दी। उन्होंने 20 के कुल स्कोर पर चंद्रपॉल हेमराज (14) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले दो विकेट रन आउट हुए। पिछले दो मैचों में बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे शाई होप (0) 20 के कुल स्कोर पर ही कुलदीप की सीधी थ्रो पर रन आउट हुए। इसी स्कोर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केरन पावेल (4) को रन आउट किया। यहां से खलील ने गेंद ली और लगाकार अंतराल पर तीन विकेट लेकर विंडीज की हार तय कर दी। उन्होंने शिमरोन हेटमायेर (13), रोवमैन पावेल (1) और मार्लन सैमुएल्स (18) को पवेलियन भेज विंडीज का स्कोर 56 पर छह विकेट कर दिया।

वेस्ट इंडीज की ख़राब बल्लेबाजी -
फिर कुलदीप ने गेंद थामी और फाबियान एलेन (10) को पवेलियन भेजा। कप्तान होल्डर एक छोर से रन बना रहे थे। लग रहा था कि विंडीज 100 के कुल स्कोर से पहले ही निपट लेगी लेकिन होल्डर ने पहले एशले नर्स (8) के साथ आठवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी और फिर कीमो पॉल (19) के साथ 31 तथा केमरन रोच के साथ 21 रनों की साझेदारी कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। कुलदीप ने नर्स को आउट किया तो वहीं जडेजा ने पॉल को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराया। रोच को आउट कर कुलदीप ने विंडीज की पारी समेट दी। इससे पहले, मेहमान टीम के गेंदबाजों को रोहित और रायडू की जोड़ी ने जमकर पीटा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की शतकीय साझेदारी की। रोहित का यह 21वां वनडे शतक था तो वहीं रायडू का तीसरा वनडे शतक।

रोहित ने खेली तूफानी पारी -
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली और रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ने 38 रनों की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। पॉल की गेंद पर धवन पावेल को कैच देकर पवेलियन लौट लिए। पिछले तीन मैचों में शतकीय पारी खेलने वाले कोहली इस मैच में 16 रन ही बना सके। वह 101 के कुल स्कोर पर रोच की गेंद पर शाई होप के द्वारा लपके गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को रोहित और रायडू की जोड़ी ने विकेटों के लिए तरसा दिया और उनकी गेंदों को लगातार सीमापार भेजते रहे। रोहित शुरुआत में ज्यादा तेज नहीं खेल रहे थे जबकि रायडू का बल्ला बाउंड्रियां ढूंढ़ रहा था। रोहित ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर अपना 21वां वनडे शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 98वें गेंदें ली।

रोहित ने सातवीं बार 150 से ज्यादा बनाए -
शतक पूरा होने के बाद रोहित भी आक्रामक हो गए। शतक के बाद उन्होंने अगले 62 रनों के लिए 39 गेंदों का सामना किया। इसी आक्रामकता में रोहित, नर्स की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट लिए। 312 के कुल स्कोर पर हेमराज ने उनका शानदार कैच पकड़ा। रोहित ने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और चार छक्के लगाए। यह रोहित का वनडे में सातवीं बार 150 से ज्यादा का स्कोर है। इसके बाद रायडू ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वह हालांकि अपने स्कोर को इससे आगे नहीं ले जा सके और अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एलेन की सीधी थ्रो पर रन आउट हो गए। रायडू ने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के मारे। अंत में धोनी ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर नाबाद रहे। रोच को दो विकेट मिले। एशले नर्स और कीमो पॉल को एक-एक सफलता मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Az3mDF
via

IND VS WI : राजस्थानी छोरे खलील अहमद की कहर बरपाती गेंदों के सामने नतमस्तक हुए बल्लेबाज

नई दिल्ली । भारत और विंडीज के बीच मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली । 224 रनों से मिली इस जीत में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों की बड़ी पारी पारी खेली। और उनके इस पारी की वजह से ही भारत ने 377 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। अब इसे विशाल स्कोर का दबाव कहें या राजस्थानी छोरे खलील अहमद का जलवा विंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गई । भारत को मिली इस जीत में जितना योगदान रोहित का था उतना ही खलील का भी ।

कहर बरपाती गेंदों के सामने नतमस्तक हुए बल्लेबाज-
अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ही राजस्थानी छोरे खलील अहमद ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए हैं । खलील ने अब तक केवल पांच अंतरराष्ट्रीय ODI मैच खेले हैं और कुल 9 विकेट लिए हैं । विंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में जब उन्हें मौका दिया गया तो उन्होंने विंडीज टीम की बल्लेबजी को तहस-नहस कर दिया । अपने पहले तीन ओवरों में ही खलील ने 3 विकेट झटक लिए थे । इस इस मैच में कुल 3 विकेट लेने वाले खलील ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी इस मैच में की है ।

कुलदीप ने भी झटके 3 विकेट
खलील के अलावा कुलदीप यादव ने भी इस मैच में गजब की गेंदबाजी की इसके साथ ही उन्होंने भी तीन विकेट झटके लेकिन जहां खलील ने तीन विकटों के लिए केवल 13 रन खर्च किये वही कुलदीप ने इतने ही विकट लेने के लिए 42 रन दे दिए । वही दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके । भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। साथ ही भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए थे। भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 378 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। भारत के लिए रोहित शर्मा और अंबाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q5ko1p
via

IND VS WI : 9999 पर आउट हुए धोनी, एक बार फिर से फैंस को किया निराश

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का खराब फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भी जारी रहा। इस मैच में भी वह 10,000 वनडे रन पूरे नहीं कर पाए। भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के लिए धोनी को केवल एक रन की जरूरत है।

केवल 1 रन दूर-
धोनी ने वनडे प्रारूप में 10,000 रन पूरे कर चुके हैं। उनके कुल 10,173 रन हैं। उन्होंने 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैचों की सीरीज में 174 रन बनाए थे। हालांकि, भारत के लिए खेलते हुए वनडे प्रारूप में धोनी ने कुल 9,999 पन बनाए हैं। उन्होंने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन बनाए और 10 हजारी बनने से केवल एक रन पीछे रह गए। रांची में इस साल वनडे प्रारूप में खेली गईं 12 पारियों में 68.10 स्ट्राइकर रेट से 252 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

विराट और कोहली की सहमति से हुआ फैसला-
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार यह अब लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं। खिलाड़ियों के चयन के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस बात की सुचना धोनी को दे दी थी कि अब समय आ गया है किसी युवा विकेटकीपर को ट्राई करने का । इसके साथ ही धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला अचानक हुआ या सोच समझ कर पर कहा कि '''चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे.'' उन्होंने कहा, ''क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।''



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CKLDKS
via

IND VS WI : 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से रोहित ने बनाया 7वां 150+ स्कोर लेकिन चौथे डबल सेंचुरी से चुकें

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्हें हम हिटमैन के नाम से भी जानते हैं एक के बाद एक बड़े रिकार्ड्स अपने नाम करते जा रहे हैं । विंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में भी यह सिलसिला जारी रहा । जोड़ीदार शिखर धवन के 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद विराट भी जल्दी ही आउट हो गए । ऐसे में रोहित के ऊपर एक बड़ी जिम्मेवारी थी टीम को संकट की स्थिति से निकाल एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की । रोहित ने फैंस और टीम को निराश नहीं किया उन्होंने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया फिर 150+ स्कोर भी बनाया ।

4 छक्के और 20 चौंके
शिखर और कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने न सिर्फ रन बनाएं बल्कि रन गति का भी खाशा ख्याल रखा। पहले भी ODI मैचों में 3 डबल सेंचुरी लगा चुके रोहित बड़ी तेजी से एक बार फिर से अपने चौथे दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे । लेकिन 7 बार 150+ बना चुके रोहित विंडीज गेंदबाज नर्स की गेंद पर चकमा खा गए । उन्होंने आउट होने से पहले 137 गेंदों में 162 रन बनाएं। इस बीच उन्होंने चार गगन चुम्भी छक्के भी लगाएं तो 20 चौकें भी जमाएं। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर काबिज रोहित ने एक बार फिर से अपने आलोचकों को वनडे में टी-20 की जैसी तेज पारी खेल अच्छा जवाब दिया ।

 

विराट और कोहली की सहमति से हुआ फैसला-
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार यह अब लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं। खिलाड़ियों के चयन के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस बात की सुचना धोनी को दे दी थी कि अब समय आ गया है किसी युवा विकेटकीपर को ट्राई करने का । इसके साथ ही धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला अचानक हुआ या सोच समझ कर पर कहा कि '''चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे.'' उन्होंने कहा, ''क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।''



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RkayJy
via

आइसक्रीम बेचने को मजबूर गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर, सरकार की कोई योजना नहीं उतार पा रही इसका लोन

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के खिलाड़ियों की हालत बेहद ख़राब है। न ही उन खिलाड़ियों का नाम कोई जनता है ना ही किसी को उनकी आर्थिक स्थिति के बारे पता है। कहने को तो सरकार इन खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनती है लेकिन ये योजनाएं इन खिलाड़ियों तक कितनी पहुंचती हैं इस बात का अंदाज़ा देश को 17 गोल्ड जिताने वाला बॉक्सर दिनेश कुमार की आर्थिक स्थिति को देख कर लगया जा सकता है।

लोन चुकाने के लिए बेचते हैं आइसक्रीम -

भारतीय इंटरनेशनल बॉक्सर दिनेश कुमार आज कल भिवानी में दो वक्त की रोटी और लोन चुकाने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम का ठेला लगाते हैं। दिनेश ने भारत के लिए 23 पदक जीते हैं जिनमें 17 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं। अर्जुन अवार्ड जीतने वाले दिनेश के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। दिनेश के ऊपर बहुत बड़ा लोन है जिसे चुकाने के लिए वो पिता के साथ आइसक्रीम बेचते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश ने कहा- ''मेरे पिता ने लोन लिया ताकी मैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल पाऊं। उनका लोन चुकाने के लिए मैं आइसक्रीम बेचता हूं। में पिछली और अभी की सरकार से मदद मांगी। लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की। मैं चाहता हूं कि सरकार मुझे जॉब दे जिससे मेरी मदद हो सके।''
वुशु चैंपियन संजय की हालत भी ख़राब -

ये पहला मामला नहीं है। वुशु में सात बार स्टेट और नौ बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाले संजय इस वक़्त दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं। संजय हालात से इस कदर हारे कि उन्हें अब वुशु नहीं, सिर्फ रोटी की चिंता सताती रहती है। संजय के पास रहने के लिए न घर है न ही कोई ढंग का काम। इतना ही नहीं इस खेल के लिए उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार भी छोड़ दिया था। आज न उनकी राज्य सरकार मदद कर रही है ना ही केंद्रीय सरकार।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yzJxe0
via

India eye another ODI series triumph in World Cup tune-up

India go into the final ODI Thursday eyeing another home series triumph against the West Indies, a far cry from the dominant force it was when the city last hosted a 50-over international three decades ago.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2yJD6Fo
via

World Cup beckons 'Tonk Express' Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed, the youngest among India's seamers might be selected for the World Cup especially after his three-wicket show against West Indies in the fourth ODI in Mumbai on Monday. The lanky lad from Tonk in Rajasthan can only hope, because apart from Bhuvenshwar, Bumrah and Pandya, no seamer has got a fair run in the ODIs in the past 2 years.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2EU8SVy
via

Like cricketers, wrestlers to get central contracts

Wrestling in India is set to get a huge face-lift. In a first for any Olympic discipline in the country, a central contract system will be introduced for the wrestlers – on lines similar to cricket – where the gradation of grapplers will be done based on their performances at various international events.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2qla8H9
via

#MeToo: Indian cricket in danger, warns Ganguly

According to Sourav Ganguly, president, Cricket Association of Bengal, in his letter to BCCI said that “Indian cricket is in danger”. He expressed his displeasure on how the CoA is handling the #MeToo allegation, at the manner in which Ravi Shastri was appointed coach, cricketing rules being changed in the middle of a season and no clarity on who headed the BCCI.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2Q8x7kf
via

Pitch for fifth ODI an unknown quantity

A good batting strip is expected at the Sports Hub in the deciding fifth ODI here on Thursday where the West Indies will be looking to square the series. When the Sports Hub hosted its maiden international last year, one noticeable thing was the ball was gripping and coming off the wicket slower, making stroke-play difficult.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2OgB8RF
via

MS Dhoni a certainty for 2019 World Cup

A cacophony of critics - who are questioning Dhoni's form with the bat - notwithstanding, the wicketkeeper-batsman isn't going anywhere too soon. For those who complained about the unfair assessment of Dhoni can now rejoice about the fact that the selectors think that the former 2011 World Cup winning captain is still the best wicket-keeper in India.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2Q6RE8G
via

Ball-tampering row: Lehmann's emotional struggle

Former national coach Darren Lehmann revealed Wednesday how he has paid a heavy emotional toll over the ball-tampering scandal and claimed under-fire Cricket Australia could have done more to support him.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2yI2U4B
via

Baptism by fire for Real Kashmir on I-League debut

Real Kashmir FC will make their much-awaited I-League debut against defending champions Minerva Punjab FC at the Tau Devi Stadium, here on Sunday.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2SxYVjy
via

National camp last chance for all 34 players to earn WC berths: Harendra Singh

The Asian Champions Trophy was an ideal preparation for the World Cup and the India camp will be the last chance for probables to prove their mettle before the squad is finalised, said coach Harendra Singh.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2OgwX8s
via

Lopetegui gave up country for club, and lost both

The 52-year-old Lopetegui has now been sacked from the two biggest jobs in Spain’s football – La Roja and Real Madrid – in the space of four months, surely never to get either again, and having left both so, so unfulfilled.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2qkEl9f
via

Rooney urges Man United flops to show respect

Wayne Rooney has urged Manchester United's under-achieving stars to show more respect for their troubled club.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2qkVUGw
via

Big sports events today

Here are the big sports events lined up for Wednesday (October 31) that comprise action from Indian Super League and Pro Kabaddi.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2ETImf4
via

'FIFA World Cup expansion possible for 2022'

FIFA President Gianni Infantino said on Wednesday that football's governing body is looking into the possibility of increasing the number of teams at the 2022 World Cup and sharing the hosting rights of an expanded tournament with other nations in the region.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2Q6kA0z
via

Boxing Nationals: RSPB steal a march over Services

The boxing contingent that travelled to the Gold Coast had just one member from Railways in Manoj Kumar. This exclusion did not go down well with the Railways Sports Promotion Board (RPSB) that called for an immediate meeting to change the state of affairs before the 2020 Olympics. The results were evident on Tuesday at the Senior Boxing Nationals at the Army Sports Institute in Pune.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2QfavOI
via

'If you cheat, you have to be thrown out' - La Liga chief steps up pressure on PSG

The president of Spain's La Liga, Javier Tebas, has stepped up his criticism of Paris Saint-Germain as he pushed UEFA to kick teams out of the Champions League for breaching their Financial Fair Play rules.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2QdgXWQ
via

Former FIFA Council member gets life ban for bribery

Former FIFA Council member Kwesi Nyantakyi was banned from soccer for life on Tuesday after being filmed taking bribes by an undercover television program in Ghana.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2qlGcL8
via

Aaron Wise named PGA Rookie of Year

Aaron Wise, who captured his first US PGA Tour title in his 18th start as a member, won the 2018 PGA Tour Rookie of the Year Award on Tuesday.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2PtgEtK
via

In-form Djokovic eases past Sousa in Paris opener

Novak Djokovic's pursuit of the season-ending world number one spot continued with a 7-5 6-1 victory over Portuguese qualifier Joao Sousa in the second round of the Paris Masters on Tuesday.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2ABtFsZ
via

Pankaj Advani in final of Asian Snooker Tour event

India's top cueist Pankaj Advani on Tuesday stormed into the final of the Asian Snooker Tour's second leg event here after impressive wins in the quarterfinals and semifinals of the championship.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2zgfZ4R
via

Pro Kabaddi: Telugu Titans crush Patna Pirates 53-32

Telugu Titans outclassed Patna Pirates 53-32 for their fourth win of the Pro Kabaddi League season six at the Patliputra Sports Complex in Patna on Tuesday.

from Sports News: Cricket News, Latest updates on Tennis, Football, Badminton, WWE Results & more https://ift.tt/2ACdkEi
via

Not if, but when, for Lewis Hamilton

Even five years ago, Hamilton’s relentless run of success could not have been predicted. After four years of domination from Sebastian Vettel and Red Bull

from Sports-News-Economic Times https://ift.tt/2qk8s0Q
via

Lopetegui’s Spanish squad could have counted at the World Cup, but four months later he’s out of two jobs

Like with so many similar moves, president Florentino Perez demanded everything from his target – in this case, the type of commitment and face-saving deal for his club that would cost him the Spanish job.

from Sports-News-Economic Times https://ift.tt/2Q7dsRA
via

India's women cricket team need to repeat its 2017 World Cup performance at T20 version next month

​Multiple controversies have derailed the learning curve, including a change of coach just over a month ago.

from Sports-News-Economic Times https://ift.tt/2qjPbMJ
via

BCCI's MeToo scare: Sourav Ganguly expresses concerns over CoA's handling of harassment charges against Rahul Johri

BCCI CEO, Rahul Johri was accused of sexual harassment in an anonymous social media post, which has since been deleted.

from Sports-News-Economic Times https://ift.tt/2Q1bD8G
via

Khaleel Ahmed reprimanded for ICC code breach

The incident happened in the 14th over, when the left-armer, after having Samuels caught in the slips by Rohit Sharma, advanced aggressively towards the departing batsman.

from Sports-News-Economic Times https://ift.tt/2AzdmwA
via

Roger Federer turned down an invitation to play Saudi tennis event



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2zhHLh9
via

Still golden: Simone Biles, Americans roll at World Gymnastics Championships



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2SuHOzb
via

World Cup expansion possible for 2022, says Gianni Infantino 



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Q72knH
via

Novak Djokovic eases past Joao Sousa in Paris Masters opener



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Jw4hru
via

Tatiana Calderon sets a female Formula One first for Latin America



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2zf6Eu2
via

Spanish FA vice president arrested as part of corruption investigation



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Q2CdOK
via

Virat Kohli praises Kerala, urges people to pay a visit



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2qlgm9Z
via

WWE Crown Jewel: Daniel Bryan to skip Saudi Arabia event, Samoa Joe to replace



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Q8OO34
via

Real Madrid goes after new coach to save its season



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2DeBKGy
via

I-League: After opening game draw, Minerva Punjab FC ready to face Real Kashmir FC



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CRRj63
via

Chandigarh: All set for Jeev Invitational challenge



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2P3ee5P
via

Rahul Johri probe panel meets on Thursday



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2P2bPrW
via

States say no to vote for cricketers



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Rp6abZ
via

With career in tailspin, Lisicki breaks down after first round loss



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Rre44Q
via

Sourav Ganguly to BCCI: Experience in the matter of coach selection was appalling



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Sx3gDx
via

Virat’s left-hand man



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2PtJvOx
via

Chelsea assiatant coach fined for taunting Jose Mourinho



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CRKFg3
via

Santiago Solari says Real Madrid stars in pain and determined to fight back



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CQsVl2
via

ISL 2018: We are not used to such levels of pollution, says Delhi Dynamos coach Josep Gombau



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2qkrIuM
via

Pankaj Advani in final of Asian Snooker Tour event



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2qkNQp4
via

Pro Kabaddi League 2018: Gujarat Fortune Giants beat Puneri Paltan 37-27 



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Py05wO
via

ISL 2018: NorthEast United FC go top with 2-0 win over Delhi Dynamos



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2ACdkV3
via

Saurav Ghosal progresses to the third round at Qatar Classic



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CRTgPZ
via

India and other SAFF countries pull out of Saudi-led SWAFF



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2qgPLeh
via

Sourav Ganguly hits out at harassment report handling



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2Ddk6TA
via

Pro Kabaddi 2018 Highlights: Telugu Titans beat Patna Pirates 53-32 Telugu Titans



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2qjmGid
via

Brazilian footballer found dead under mysterious circumstances



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2SvJjwT
via

Delhi Dynamos vs NorthEast United FC, ISL 2018 highlights: NorthEast United secure 2-0 victory over Delhi



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CSh5aq
via

Ball tampering aftermath: Banned players angry because officials got away, says Ian Chappell



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2JqasgB
via

Dele Alli pens new six-year deal at Tottenham



from Sports – The Indian Express https://ift.tt/2CRr9QY
via

'Deep sense of fear and worry' for Indian cricket - Ganguly

Cricket Association of Bengal president also speaks of 'appalling' manner in which Ravi Shastri was picked as India coach

from India news from ESPN Cricinfo.com https://ift.tt/2ERX8mE
via

Khaleel earns ICC reprimand for Samuels send-off

The left-arm quick has picked up an official warning and one demerit point

from India news from ESPN Cricinfo.com https://ift.tt/2Q68MeA
via

Canterbury 243/10 v Auckland 237/9 *

Canterbury 243/10 v Auckland 237/9 *

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2qltlsu
via

Central Districts v Northern Districts

Central Districts v Northern Districts

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2Q7R5LI
via

Wellington 301/6 v Otago 108/10 *

Wellington 301/6 v Otago 108/10 *

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2qlvrs6
via

Prime Minister's XI 45/2 * v South Africa 173/10

Prime Minister's XI 45/2 * v South Africa 173/10

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2ETOELT
via

Chitwan Rhinos 193/5 v Expert Dhangadi 67/10 *

Chitwan Rhinos 193/5 v Expert Dhangadi 67/10 *

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2qkXR5E
via

Biratnagar Titans v Butwal Blasters

Biratnagar Titans v Butwal Blasters

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2Q4TOFK
via

New Zealand v Pakistan

New Zealand v Pakistan

from Cricinfo Live Scores https://ift.tt/2Js12RO
via

Tuesday, October 30, 2018

BIG BREAKING : हेलिकॉप्टर में अचानक आग लगने से EPL क्लब लीसेस्टर के श्रीवधनाप्रभा समेत पांच लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली । इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिसेस्टर सिटी ने अपने मालिक और थाईलैंड के अरबपति विचाई श्रीवधनाप्रभा की विमान दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि कर दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, किंग पावर स्टेडियम के पास हुई इस विमान दुर्घटना में विचाई के अलावा चार अन्य लोगों की भी मौत हुई है।

अचानक लगी आग-
उल्लेखनीय है कि लिसेस्टर का मैच खत्म होने के एक घंटे बाद स्टेडियम के बाहर पार्किंग में खड़ा विमान में अचानक आग लग गई। इसमें विचाई के अलावा, स्टॉफ के दो सदस्य, एक पायलेट और एक अन्य यात्री की भी मौत हो गई। शनिवार रात आठ बजे यह दुर्घटना हुई। क्लब ने अपने एक बयान में कहा, "बेहद दुख और टूटे दिल के साथ हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि हमारे चेयरमैन विचाई श्रीवधनाप्रभा उन लोगों में से एक हैं, जिनकी शनिवार देर रात विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें और चार अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर किंग पावर स्टेडियम के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"

अब परिवार में चार बच्चे और पत्नी-
इस बयान में क्लब ने अपने चेयरमैन को बेहद दयालु, उदार और एक ऐसा व्यक्ति करार दिया है, जिन्होंने अपना परिवार को बेहद प्यार दिया और सफलतापूर्वक अपने लोगों का नेतृत्व किया। किंग पावर स्टेडियम को सांत्वना जाहिर करने वाले लोगों के लिए मंगलवार शाम आठ बजे तक खुला रखा जाएगा। विचाई इसी विमान के जरिए इस स्टेडियम में आया-जाया करते थे। शनिवार रात को लिसेस्टर और वेस्ट हाम के बीच खेले गए 1-1 से ड्रॉ मैच के बाद वह इस दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी मौत की पुष्टि से पहले ही लोगों ने इस दुर्घटना के प्रति शोक जाहिर करना शुरू कर दिया था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विचाई ने साल 2010 में 5.7 करोड़ डॉलर में लिसेस्टर क्लब को खरीदा था और इसके बाद क्लब 2014 में प्रीमियर लीग में शामिल हुआ था। 2016 में क्लब ने प्रीमियर लीग जीतकर नया इतिहास कायम किया था। विचाई के परिवार में अब उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं। उनके निधन पर एफए के अध्यक्ष और प्रिसं विलियम ने शोक जताया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zkFBO3
via

आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम ने लगाईं लम्बी छलांग, एक साल में तीसरी बार पहुंचे टॉप पर

नई दिल्ली । पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । इसका कारण है उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों के द्वारा अच्छी क्रिकेट खेलना। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का असर उनके रैंकिंग में भी होता है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फायदा हुआ है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बाबर आजम ने 50 रन बनांए थे । इस पारी के बाद ही बाबर को आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग मिली है ।


विराट से भी तेज बाबर-
आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में अपना अर्धशतक बनाने के साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 68*, 48 और 50 रनों की पारियां खेली हैं । इस के साथ ही बाबर ने अपने टी-20 करियर में 900 रन भी पूरे कर लिए । बाबर ने 900 रनों के आकड़े को पूरा करने के लिए 23 पारियां ली । इसके साथ ही उन्होंने इस बीच 56.56 की औसत से रन बनाएं हैं । आपको बता दें इस समय विश्व क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का टी-20 मैचों में इतना औसत नहीं है। यह रिकॉर्ड अपने आप में कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं की भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है । उन्होंने भी अपने 900 रन पूरे करने के लिए 23 से ज्यादा पारी ही खेली हैं। आईसीसी रैंकिंग में एक साल के अंदर यह तीसरी बार है जब बाबर आजम को रैंकिंग में नंबर-1 दिया गया है ।

ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत-
बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में 40 गेंदों में 50 रन बनाए जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाए। इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहार रच दिया। पाकिस्तान ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया । आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी श्रृंखला में यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने सीरीज के सारे मैच जीते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EPdEUh
via

La Liga: सुआरेज की हैट्रिक से बार्सिलोना ने जीता एल क्लासिको

नई दिल्ली। एफसी बार्सिलोना ने लुइस सुआरेज की शानदार हैट्रिक की बदौलत स्पेनिश लीग के 10वें दौर के मुकाबले में रविवार को यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 5-1 से करारी शिकस्त दी। सुआरेज के अलावा फिलिप कोटिन्हो और आर्टुरो विडाल ने एक-एक गोल किया। कैम्प नोउ में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने पहले मिनट से गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए मेहमान टीम के डिफेंस को परेशानी में डाला।


बार्सिलोना ने पहले हाफ में दागे दो गोल-
मैच के 11वें मिनट में ही बार्सिलोना को मौका मिला और कोटिन्हो ने बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल करने के बाद बार्सिलोना का आत्मविश्वास बढ़ा। 30वें मिनट में सुआरेज विपक्षी के बॉक्स में गिर गए और विएआर का उपयोग करने के बाद रैफरी ने मेजबान टीम को पेनाल्टी दी। सुआरेज ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।


मेड्रिड ने 50वें मिनट में खोला खाता-
मेड्रिड ने दूसरे हाफ की शुरुआत में आत्मविश्वास भरा खेल दिखाया। 50वें मिनट में मार्सेलो ने बार्सिलोना के 18 गज के बॉक्स में बेहतरीन चेस्ट कंट्रोल दिखाते हुए गोल किया और कोच जुलेन लोप्तेगुई के चेहरे पर मुस्कान लाई।


सुआरेज ने दागी हैट्रिक-
हालांकि, इसके बाद भी बार्सिलोना के खिलाड़ी मेहमान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब हुए। सुआरेज ने 75वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल किया। वह यहीं नहीं रुके और 83वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करने में सफल रहे। लोप्तेगुई आखिरी दस मिनटों में प्रतिभाशाली मारियोनो डियाज को भी मैदान पर लेकर आए लेकिन आत्मविश्वास खो चुकी मेड्रिड की टीम की वापसी नहीं हो पाई।


5-1 से जीत अंक तालिका में शीर्ष पर बार्सिलोना-
विडाल ने 87वें मिनट में मैच का अंतिम गोल किया। इस करारी हार के बाद रियल मेड्रिड 14 अंकों के साथ नौवें पायादन पर काबिज है जबकि बार्सिलोना 21 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Da0O19
via

IND vs WI 4th ODI: खलील और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, भारत ने वेस्ट इंडीज को 224 रनों से हराया

नई दिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। विंडीज की टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह विखर गई और 36.2 ओवरों में 153 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।

रोहित और रायडू का शतक -
यह भारत की वनडे में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और अंबाती रायडू का अहम योगदान रहा। रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 81 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए। रोहित का यह वनडे करियर का 21वां शतक है जबकि रायडू का तीसरा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी की। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों में दो चौके मार 23 रन बनाए। केदार जाधव 16 और रवींद्र जडेजा ने सात रन बनाकर नाबाद रहे।विंडीज के लिए कीमर रोच ने दो विकेट अपने नाम किए। एशले नर्स और कीमो पॉल को एक-एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज की ख़राब बल्लेबाजी -
विशाल लक्ष्य सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक-एक कर ढेर होते चले गए। उसके लिए सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन कप्तान जेसन होल्डर ने बनाए। भारत के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SkSaS5
via

सर डॉन ब्रैडमैन + सर विवियन रिचर्ड्स = विराट कोहली !

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान व विश्व के वर्तमान में नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना कई दिग्गजों से की जा रही है। वैसे तो यह तुलना नाजायज है क्योंकि इन खिलाड़ियों के बीच दशकों का अंतर है। इस समय के बीच पिच की गुणवत्ता, गेंदबाजों की काबिलियत और बल्लों की छमता में काफी अंतर आया है। पर अगर हम केवल आंकड़ों के हिसाब से विराट कोहली का 2018 का करियर देखें तो उनका प्रदर्शन सर डॉन ब्रैडमैन जैसा निरंतर और सर विवियन जैसा आक्रामक रहा है। अगर हम इन दोनों लीजेंड खिलाड़ियों की खेल शैली और आकड़ों को मिला लें तो हम 2018 का विराट कोहली पाएंगे।

यह भी पढ़ें- हैट्रिक शतक लगाते ही कोहली ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जानिए विराट से पहले किन 9 खिलाड़ियों ने किया था ऐसा


विराट कोहली के 2018 में आकड़ें-
अगर केवल ODI क्रिकेट की बात की जाए तो विराट कोहली ने इस साल 12 मैचों में 144.12 की औसत से 1153 रन बनाए हैं और इन रनों को बनाने के लिए उनका स्ट्राइकरेट 102.39 का रहा है। इस बीच वह 6 शतक व 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले 3 मैचों में 3 शतक जड़े हैं। वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 3 ODI मैचों में शतक जड़ा हो। 2018 में टेस्ट क्रिकेट में विराट 10 मैचों में 59.05 की औसत से 1063 रन बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- Opinion : भगवान बड़ा या बादशाह, जानें क्या अंतर है सचिन और कोहली के दौर में


ब्रैडमैन+रिचर्ड्स= विराट-
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के ज़माने में केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था। सर डॉन ने मात्र 52 टेस्ट में 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए थे। जिसमे 29 शतक व 13 अर्धशतक शामिल थे। वह अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते थे। दूसरी ओर विवियन रिचर्ड्स को ODI के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करते थे, उनके समय में कोई भी बल्लेबाज उनके जैसी स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी नहीं करता था। रिचर्ड्स ने विराट को बल्लेबाजी करते हुए देख कर यह भी कहा है कि वह उनके जैसी बल्लेबाजी करते हैं। रिचर्ड्स ने 187 ODI मुकाबलों में 47.00 की औसत से 6721 रन बनाए हैं। इन रनों के बनाने के लिए उनका स्ट्राइकरेट 90.20 का था। विराट में इस साल सर डॉन की निरंतरता और सर रिचर्ड्स की आक्रामकता का समागम देखने को मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qj9aLr
via

IND vs WI 4th ODI: लाज बचाने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, विराट करेंगे यह बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। तीसरे वनडे मैच में मिली हार ने भारतीय टीम को करारा झटका दिया है और इससे सबक लेते हुए अब विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में जीत के मकसद से मैदान पर उतरेगी। वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों का चौथा मैच सोमवार को मुंबई में खेला जाएगा।पहले मैच में भारत ने जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज ने अपने खेल को मजबूत कर तीसरे मैच में भारत को 43 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली और इस दौरे पर पहली जीत हासिल की। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में प्लेइंग-XI के साथ छेड़-छाड़ कर सकते हैं।


टीम इंडिया में इस बदलाव की सम्भावना-
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने एक नहीं बल्कि तीन बदलाव किए थे और उसे हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद टीम में शामिल हुए थे। हालांकि भारतीय टीम यह मैच हार गई थी। चौथे ODI के लिए कोहली एक बदलाव के उतर सकते हैं। यह बदलाव होगा ऋषभ पंत की जगह केदार जाधव। निचले क्रम की बल्लेबाजी देखते हुए टीम अगर एक और बदलाव करती है तो वह चहल की जगह रवींद्र जडेजा की वापसी।


भारत की संभावित प्लेइंग-XI-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेट), केदार जाधव , भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रित बुमरा, युजेंद्र चहल/रवींद्र जडेजा।

 

खली थी केदार जाधव की कमी-
पिछला मैच गंवाने के बाद कोहली ने कहा था कि टीम अपनी रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर पा रही है। कोहली ने टीम संयोजन पर कहा कि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के रहने से टीम के पास एक गेंदबाजी विकल्प होता है। बकौल कोहली, "जब हार्दिक और केदार दोनों खेलते हैं तो हमें एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मिलता है। केदार अगले मैच से हमारे साथ जुड़ेंगे तो हमें संतुलन प्रदान करेंगे। हमें एक गेंदबाज बाहर करना होगा, लेकिन हमारे पास छह गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं।"


वेस्टइंडीज का मनोबल ऊंचा-
अगले साल वनडे विश्व कप की बात की जाए, तो अपने घर में ही वेस्टइंडीज जैसी अनुभवहीन टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन भारतीय टीम की फॉर्म पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। ऐसे में टीम के चयनकर्ताओं की नींद पर उड़ गई होगी। एक मैच में मिली हार के बाद दूसरा मैच ड्रॉ करते हुए तीसरे मैच को अपने नाम करने के बाद मेहमान टीम का आत्मविश्वास मजबूत नजर आ रहा है। तीसरे मैच में उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को बड़ी चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SrBB6Y
via

संन्यास: धोनी खुद लेंगे फैसला या चयनकर्ताओं को होना पड़ेगा मजबूर

नई दिल्ली। आज आखिरी मौका! क्या महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर फेल होंगे और टीम में बने रहेंगे। यह सिलसिला पिछले 20 ODI मैचों का है जहां धोनी एक भी अर्धशतक लगाने में नाकामयाब रहे हैं। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी अपना मिडास टच खोते नजर आ रहे हैं और जबसे चयनकर्ताओं ने उन्हें T20 टीम से बाहर किया है तबसे उनके करियर को लेकर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। हालांकि चयनकर्ता उनको वर्ल्ड कप में खिलाने के पक्ष में कई बार बोल चुके हैं, पर क्या लगातार फेल होने पर भी उनको टीम में मौका मिलना घरेलु क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रहे क्रिकेटरों पर नाइंसाफी नहीं होगी।आइये एक नजर डालते हैं धोनी के गिरते हुए प्रदर्शन पर जोकि वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता बन सकती है।


पिछले 20 ODI में धोनी का प्रदर्शन-
पूर्व कप्तान धोनी इस समय अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम की चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। वह फॉर्म में नहीं हैं इस कारण नंबर 4 की समस्या भी उजागर हो रही है।धोनी ने पिछले 20 ODI मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। इन मैचों में वह 7 बार बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं और वह दो मैचों में नाबाद भी रहे हैं। वह पिछले 20 ODI मैचों में 23.5 की साधारण औसत से केवल 259 रन ही बना पाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 42 रनों का रहा है। उन्होंने आखिरी अर्धशतक(65) श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में लगाया था। पिछले 30 वनडे मैचों में उनके बल्ले से केवल 2 फिफ्टी निकली हैं।


T20 टीम से निकाल चयनकर्ताओं ने दे दिया सन्देश-
आईपीएल 2018 में धोनी ने रनों का अंबार जरूर लगाया था लेकिन उसके बाद से ही वह लगातार फेल हो रहे हैं जिसके चलते उनकी पर्मानेंट वनडे की सीट पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। धोनी का प्रदर्शन अगर ऐसा ही रहा तो हो सकता है कि उन्हें 2019 वर्ल्ड कप खेलने का भी मौका न मिले। सेलेक्टर्स ने टी20 टीम से धोनी की छुट्टी करके यह साफ कर दिया है कि अब वे अपना प्रदर्शन जल्दी ही सुधार लें वरना वनडे टीम से भी उन्हें बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो 2019 वर्ल्ड कप में उनके खेलने के मौकों को तगड़ा झटका लगेगा।


आज आखिरी मौका!-
भारत-वेस्टइंडीज ODI सीरीज का आज चौथा मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। इस मैच से पहले धोनी जमकर पसीना बहा रहे हैं। धोनी इस सीरीज में दो बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं जिसमे एक बार उन्होंने 20 रन और एक बार 7 रन बनाए हैं। इस मैच में अगर धोनी नाकामयाब रहते हैं तो उनके करियर और वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लाजमी हैं। 37 साल के धोनी 330 ODI पुराने हो चुके हैं और टीम को उनसे वर्ल्ड कप में खासी उम्मीदें हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OeCVa9
via

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018: भारत-पाकिस्तान बने संयुक्त विजेता, बारिश के कारण रद्द हुआ खिताबी मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना वाला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 का फाइनल मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया जिस कारण दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित करना पड़ा। चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच यह खिताबी भिड़ंत मस्कट के सुलतान कबूस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेली जानी थी, लेकिन बारिश ने यह मैच संभव नहीं होने दिया। लाखों हॉकी प्रशंसक जो बेताबी से महा-मुकाबले का इन्तजार कर रहे थे उनके लिए यह बुरी खबर थी। मैच न हो पाने से अब भारत-पाकिस्तान संयुक्त रूप से एशिया हॉकी विजेता हैं।


दो-दो बार की विजेता हैं दोनों टीमें-
इतिहास देखें तो भारत और पाकिस्तान एशिया में दो सबसे मजबूत हॉकी टीमें हैं। यह दोनों ही टीम दो-दो बार एशियाई हॉकी चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं हैं। भारत ने इस ट्रॉफी पर साल 2011 और 2016 में कब्जा जमाया था वहीं पाकिस्तान ने दो बार लगातार 2012 और 2013 में इस खिताब को जीता था। इससे पहले भारत और पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन मुकाबले में भिड़े थे जहां भारत ने पाकिस्तान पर 3-1 से आसान जीत दर्ज की थी।

भारत का फाइनल तक का सफर-
डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपने खिताब का बचाव बखूबी किया। कोई भी टीम उसे मात देने में नाकामयाब साबित हुई। भारत ने फाइनल में पहुंचने से पहले 6 मुकाबले खेले जिसमे सभी में उसने जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में भारत ने केवल मलेशिया से ड्रा खेला था और उसने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी। भारत ने ओमान को (11-0), जापान को (9-0), कोरिया को (4-1), और पाकिस्तान को (3-1) से लीग मुकाबले में आसानी से मात दी।

 

सेमीफाइनल मुकाबलों में इनसे हुई भिड़ंत-
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में भारत की ओर से गुरजंत (19वें), चिंगलेनसाना (44वें) और दिलप्रीत (55वें मिनट) में 1-1 गोल दागे। जबकि जापान की ओर से दो गोल हुए थे। जापान के तरफ से हिरोताका वाकुरी (22वें) और हिरोताका जेनदाना (56वें मिनट) में 1-1 गोल दागा था। वहीं पाकिस्तान ने शनिवार देर रात खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को शूटआउट में 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SroLFW
via

रहाणे को लगा पूरी हो गई सेंचुरी, बल्ला उठाया ही था की... रैना ने किया इशारा, देखें मजेदार वीडियो

नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया-सी के रहाणे और किशन ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 30.3 ओवर में 210 रन जोड़े। इस शानदार साझेदारी के दम पर इंडिया-सी ने इंडिया-बी को 29 रनों से हराकर देवधर ट्रॉफी 2018-19 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया । लेकिन इंडिया-सी को मिली इस जीत में जीत के हीरो रहे कप्तान रहाणे कुछ अलग ही कारण से सोशल मीडिया पर छाएं हैं ।

दरअसल शतकवीर रहाणे जब 97 रनों पर थे तो फिल्ड के स्कोरर ने गलती से 3 रन पहले ही रहाणे के नाम के सामने का बोर्ड लगा दिया । स्कोरबोर्ड पर जब रहाणे की नजर गई तो उन्हें लगा उनका शतक पूरा हो गया है । और उन्होंने इसका जश्न मनाना भी शुरू कर दिया। उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में पूरा जश्न तो मनाया ही साथ ही दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया और फिर साथी बल्लेबाज ने शतक पूरी करने के लिए शुभकामनाएं भी दी । लेकिन फिर जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा तो सुरेश रैना और बाकी के साथी खिलाड़ी अपने हाथ की तीन उंगलियां दिखा कुछ इशारा कर रहे थे।

आपको बता दें वो रहाणे को इशारा करके बताने का प्रयास कर रहे थे कि अभी भी रहाणे को शतक पूरा करने के लिए 3 रन और चाहिए। इसके बाद रहने झेंपे बिना नहीं रह सके । उन्होंने फिर से बल्लेबाजी करना ही ठीक समझा। इस सब के बीच अच्छी बात यह हुई रहाणे ने शतक पूरा किया और न सिर्फ शतक लगाया बल्कि आखिर बॉल तक क्रीज पर टिक्के रहे और नाबाद लौटें । आइये बीसीसीआई टीवी के सौजन्य से यह वीडियो :-

आपको बता दें वो रहाणे को इशारा करके बताने का प्रयास कर रहे थे कि अभी भी रहाणे को शतक पूरा करने के लिए 3 रन और चाहिए। इसके बाद रहने झेंपे बिना नहीं रह सके । उन्होंने फिर से बल्लेबाजी करना ही ठीक समझा। इस सब के बीच अच्छी बात यह हुई रहाणे ने शतक पूरा किया और न सिर्फ शतक लगाया बल्कि आखिर बॉल तक क्रीज पर टिक्के रहे और नाबाद लौटें ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2D8XP9f
via

BIG BREAKING : श्रीवधनाप्रभा का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 2 बेटियों के साथ कर रहे थे सफर

नई दिल्ली। लिसेस्टर सिटी क्लब के मालिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह दुर्घटना किंग पावर स्टेडियम के पास पार्किंग में विमान में आग लगने के कारण हुई। 'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार देर रात खेले गए मैच की समाप्ति के करीब एक घंटे बाद यह दुर्घटना हुई। प्रीमियर लीग क्लब लिसेस्टर ने इसकी अभी तक घोषणा नहीं की है कि दुर्घटना के दौरान क्लब के मालिक और अरबपति विचाई श्रीवद्धनाप्रभा विमान में शामिल थे या नहीं । लेकिन नई आई रिपोर्ट्स की माने तो इस दुर्घटना के साथ ही विचाई अब हामरे बीच नहीं रहे ।

मैच देखने गए थे विचाई-
विचाई नियमित रूप से इसी विमान में बैठकर स्टेडियम से आना-जाना किया करते थे। लिसेस्टर सिटी क्लब ने अपने एक बयान शनिवार देर रात हुई इस दुर्घटना की पुष्टि की। क्लब ने कहा कि वह इस मामले में लिसेस्टर क्लब की सहायता कर रहे हैं। इस मामले में क्लब जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेगा। लिसेस्टरशायर की पुलिस का कहना है कि वह इस घटना की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के मुख्य कारण जानने के लिए पूछताछ जारी है। कल रात प्रीमियर लीग क्लब लेस्टर सिटी और वेस्ट हैम के बीच हुआ मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ था । इस मैच को ही देखने गए थे विचाई ।

हेलीकॉप्टर में साथ में बेटियां भी थी सवार
कल रात प्रीमियर लीग क्लब लेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेला था। इस ड्रॉ के बाद स्टेडियम से जा रहे क्लब के थाई मालिक विचाई स्रीवद्धनाप्रभा का अगस्ता वेस्टलैंड Aw169 हेलिकॉप्टर स्टेडियम के बाहर ही क्रैश हो गया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में विचाई के साथ कम से कम पांच लोग थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स इस दुर्घटना के बाद जानकारी दी है की हेलिकॉप्टर में विचाई के अलावा उनकी दो बेटियां, दो पायलटों के साथ एक पांचवां व्यक्ति भी था जिसकी पहचान अभी उजागर नहीं हो पाई है। हादसे के बाद से ही दुनिया भर के फुटबॉल फैंस के साथ ही पूरा फुटबॉल जगत इस दुख की घड़ी में लेस्टर सिटी और हादसे से प्रभावित हुए परिवारों के साथ खड़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z8sbEx
via

BPL में रंगपुर के लिए खेलेंगे डिविलियर्स

नई दिल्ली। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अटकलों को खारिज करने वाले दक्षिण अप्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के प्रशंसकों को अधिक समय तक निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके डिविलियर्स एक बार फिर से मैदान पर चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। डिविलियर्स को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा जाएगा। वह बीपीएल में रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलेंगे.

AB de Villiers

रंगपुर राइडर्स से खेलेंगे -
वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, डिविलियर्स को अगले साल पांच जनवरी से शुरू होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा जाएगा। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 2018-19 सीजन के लिए रविवार को प्लेयर ड्रॉफ्ट में रंगपुर राइडर्स ने विदेशी खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट से डिविलियर्स के अपनी टीम में शामिल किया है। रंगपुर राइडर्स ने अपनी टीम में डिविलियर्स के अलावा, क्रिस गेल को भी शामिल किया है। इसके अलावा, इसमें एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ी पहले से ही शामिल हैं। बीपीएल की शुरुआत अगले साल पांच जनवरी को होगी और इसका समापन आठ फरवरी को होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Rg0wca
via