नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायडू के चुने जाने का समर्थन किया है। रायडू ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर आकर 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने विंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से मात दी। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच टाई रहा था।
कोहली ने रायडू को सराहा-
मैच के बाद कोहली ने कहा, "रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है। हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए। वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है।"
Congratulations to @RayuduAmbati for his third ODI century, off 80 balls! 🙌 #INDvWI pic.twitter.com/8ATyaLJt41
— ICC (@ICC) October 29, 2018
रोहित-रायडू के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी-
रोहित शर्मा ने इस मैच में 162 रनों की पारी खेली। रोहित और रायडू के बीच हुई 211 रनों की साझेदारी के दम पर ही भारत 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उसने विंडीज को 153 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।
Another monster Rohit Sharma innings of 162 and Ambati Rayudu's 100 power India to a giant 377/5 at the Brabourne Stadium in Mumbai.
— ICC (@ICC) October 29, 2018
How will the visitors respond?#INDvWI LIVE ➡️ https://t.co/M5qoG8FbvS pic.twitter.com/jdIf2N8y4D
कोहली ने की खलील की तारीफ-
इसमें तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की अहम भूमिका रही। खलील ने पांच ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। कोहली ने खलील की तारीफ करते हुए कहा, "खलील अच्छी जगहों पर गेंद डाल रहे थे, और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे।" भारत की यह टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, "हमने हर जगह अच्छा किया। हम खेल के हर विभाग में आगे थे। हमने लय हासिल कर ली है। हम वापसी करने के लिए जाने जाते हैं और यह इसका एक और उदाहरण है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z9BYu2
via
0 comments:
Post a Comment