Monday, September 10, 2018

शराब के नशे में धुत कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचला, दो की मौत

नई दिल्ली.  दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में शराब पीकर कार चला रहे युवक ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो घायल हैं। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार सुबह करीब 4.30 बजे की है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम देवेश है और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। वह पश्चिम विहार से एयरपोर्ट की ओर अपने एक दोस्त से मिलने जा रहा था और नशे में धुत था। राजौरी गार्डन फ्लाईओवर के पास उसका कार से नियंत्रण खो गया और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Mh0huu
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment