
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कूल दिखने वाले धोनी ने कुछ ऐसा किया के फैंस ने उन्हें उनकूल बुलाना शुरू कर दिया। लेकिन इसी वीडियो में टीम के कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
कोहली का ऑटोग्राफ देते हुए वीडियो हुआ वायरल
दरअसल ये वीडियो इंग्लैंड के साथ खेले गए आखिरी मुकाबले से पहले का है। टीम मैदान के लिए निकल रही थी तभी एक लेडी फैन पेन और कॉपी लिए भारतीय टीम के सभी सदस्यों से ऑटोग्राफ मांग रही थी। रवि शास्त्री से लेकर धोनी तक उस फैन ने सभी से ऑटोग्राफ मांगा लेकिन सब ने ऑटोग्राफ देने से मन कर दिया और आगे निकल गए। तभी आखिरी में कप्तान कोहली वहां से गुज़रे और उन्होंने उस महिला को ऑटोग्राफ दे दिया। कोहली का ये वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है और ट्विटार्थी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 36 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं अब तक इसे 637 लोग रीट्वीट और 6073 लोग लाइक कर चुके हैं।
Here we go for the ODI series decider match.#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/e91sG6TM7s
— BCCI (@BCCI) July 17, 2018
धोनी के लिए मुश्किल समय
बता दें 17 जुलाई को खेले गए सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में धोनी ने बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी की जिसकी वजह से भारत एक अच्छा स्कोर नहीं बना पाया। मैच के बाद ट्विटर पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली और धोनी से रिटायर होने की बात तक कह डाली। जाहिर है धोनी के लिए ये समय अनुकूल नहीं है। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनके 2019 विश्वकप खेलने पर भी सवाल खड़े किए हैं। भारत अब इस दौरे में पांच टेस्ट मैच खेलेगा जिसका पहला टेस्ट 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nw8z2Q
via
0 comments:
Post a Comment