
नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए के लिए बुधवार को भारतीय टीम का चयन किया गया जिसमें वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली। वनडे और टी20 सीरीज में शतक लगाने के बाद ऐसा माना जा रहा था के रोहित को टेस्ट टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में जगह ना मिलने से निराश रोहित ने अपने दिल का दर्द ट्वीट के जरिए ट्विटर पर बयां किया।
रोहित ने ट्वीट कर ये कहा
टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। रोहित ने लिखा 'सूरज फिर उगेगा।' रोहित के इस ट्वीट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है के वे टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए कितने उत्सुक थे। दरअसल रोहित को टेस्ट में कई मौके मिले लेकिन रोहित उन्हें सही तरीके से भुना नहीं पाए। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कप्तान कोहली ने रोहित को टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर मौका दिया जिसके लिए उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा। लेकिन रोहित वहां भी कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित के आंकड़े भी ये बताते हैं कि उनका बल्ला जितना शॉर्टर फॉर्मेट में गरजता है उतना टेस्ट में कभी नहीं बोला। अब तक खेले गए 25 टेस्ट मैचों में उन्होंने 39.97 के मामूली औसत से 1479 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
ऋषभ पंत और शमी को मिला मौका
बता दें इस सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पूरी तरह से चोट से उबरे नहीं है इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं। साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कार्तिक ने टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी की थी। वहीं, भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लग गई है इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं। फिटनेस टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LlDy3X
via
0 comments:
Post a Comment