Saturday, July 21, 2018

गालियां देना हो तो मोदी को दीजिए, सेना को नहीं: राहुल के जुमला स्ट्राइक के बयान पर मोदी

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को करीब 10 घंटे चली चर्चा के जवाब में नरेंद्र मोदी ने डेढ़ घंटे का भाषण दिया। मोदी ने कहा- ये अविश्वास प्रस्ताव एक प्रकार से हमारे लोकतंत्र की शक्ति का परिचायक है। हालांकि, प्रस्ताव पर इतनी जल्दी चर्चा पर मैं हैरान था। प्रधानमंत्री ने शेर पढ़ा- न मांझी, न रहबर, न हक में हवाएं, है कश्ती भी जर्जर, ये कैसा सफर है? प्रधानमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं, कांग्रेस का फोर्स टेस्ट है। राहुल के जुमला स्ट्राइक वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गाली देनी हो तो मोदी को दीजिए, सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहना देश स्वीकार नहीं करेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uQPwZ5
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment