Friday, July 13, 2018

मैदान में उतरते ही कप्तान कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली। जिस तरीके से पहले सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरते ही कोई न कोई रिकॉर्ड बना जाया करते थे, अब उसी तरह से विराट कोहली नित नए कीर्तिमान बनाते जा रहे है। कोहली के कीर्तिमानों की खास बात यह है कि उन्हें इसे बनाने के लिए रन बनाने की जरुरत भी नहीं पड़ रही है। आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उतरते ही कप्तान कोहील के नाम पर एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। नॉटिंघम वनडे में आज इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का ये बतौर कप्तान 50वां वनडे मैच है। ऐसा करने वाले वे भारत के 17वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले भारत के 16 और कप्तानों ने भारत के लिए ऐसा किया है। लेकिन भारत के इन 16 कप्तानों के आगे बढ़ कर कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

कप्तान कोहली का बड़ा कारनामा-
आप समझ रहे होंगे कि 50 वनडे मैचों की कप्तानी में कोहली का रिकॉर्ड क्या है? लेकिन आपको बता दें कप्तान कोहली ने वो रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक भारत का कोई भी क्रिकेटर नहीं बना सका। इस मामले में वे महेंद्र सिंह धोनी से भी बीस साबित हुए। साथ ही पूरी दुनिया की बात की जाए तो कोहली के इस कारनामे को इससे पहले मात्र दो कप्तानों ने ही किया है।

क्या है कोहली का वो कारनामा-
कोहली का ये कारनामा है बतौर कप्तान न्यूनतम 50 वनडे मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाने का। कोहली ने अबतक जिन 50 वनडे मैचों की कप्तानी की है उसमें से भारतीय टीम को 38 मुकाबलों में जीत मिली है। यहां एक बात और साफ कर दूं कि इस रिकॉर्ड में आज का मैच जुड़ा हुआ नहीं है।

पोटिंग और लॉयड की बराबरी-
बतौर कप्तान 50 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दिलाने के मामले में कोहली ने आज आस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोटिंग औऱ वेस्ट इंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड की बराबरी कर ली है। 50 मैचों में अपनी टीम को सबसे ज्यादा जीत दिलाने के मामले में कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NaDCRt
via

0 comments:

Post a Comment