Saturday, July 28, 2018

करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, लो ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के बाद आईसीयू में भर्ती

लंबे समय से बीमार डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि (94) को शनिवार सुबह आईसीयू में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार देर रात उन्हें यूरिन में इन्फेक्शन के चलते कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर स्थिर है। डॉक्टरों का एक पैनल उन पर लगातार नजर रख रहा है। इस बीच तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित करुणानिधि का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाहर भारी तादाद में करुणानिधि के समर्थक जुटे हुए हैं। डीएमके नेता ए राजा ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि करुणानिधि का ब्लड प्रेशर सामान्य सामान्य है और चिंता की बात नहीं है। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OouCK0
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment