Sunday, July 29, 2018

इस पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी के साथ थे इमरान के संबंध, रेहम ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालही में पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन इस जीत का मज़ा उनकी पूर्व पत्नी किरकिरा कर रहीं है। अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को तलाक देने के बाद इमरान लगातार विवादों में बने हुए हैं। इसकी वजह है उनकी पत्नी के उन पर लगातार लगाए जा रहे आरोप। इमरान पर पहले ही रेहम यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं अब रेहम ने इमरान पर जो आरोप लगाया है उसे जानकर आप चौक जाएंगे।

इस पाकिस्तानी दिग्गज से संबंध होने के आरोप
इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान का कहना है के इमरान समलैंगिक हैं और उनका सम्बन्ध पाकिस्तान टीम के दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक से रह चुका है। रेहम के मुताबिक इमरान स्पिनर सकलैन मुश्ताक पर भी फिदा थे। रेहम ने कहा कि वह जिस तरह से सकलैन की बात बताते थे उससे साफ हो गया था कि वह दोस्ती से बढ़कर कुछ और है। इतना ही नहीं रेहम ने अपनी किताब में पहले भी इमरान खान के समलैंगिक होने का खुलासा किया था। रेहम की किताब के मुताबिक इमरान का संबंध तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य से भी हैं। रेहम ने अपनी जीवनी में ये खुलासा किया है। उन्होंने लिखा है के इमरान के पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता हमजा अली अब्बासी और तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य मुराद सईद के साथ शारीरिक सम्बन्ध हैं। हालांकि इस बारे में इमरान ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है वहीं सईद ने ट्वीट करते हुए इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।

मेरा भी उत्पीड़न किया है इमरान ने
इमरान ने मेरा यौन उत्पीड़न किया इस से पहले रहमान ने इमरान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रेहम का कहना था शादी से पहले जब इमरान दूसरी बार उनसे मिलने आए थे और वे दोनों टहलने निकले थे तब इमरान अपनी राजनीती के बारे में उनसे बात कर रहे थे। वे अपने बच्चों के बारे में मुझे बता रहे थे साथ ही मेरी तारीफ भी कर रहे थे। उसके बाद हमने खाना खाया लेकिन खाने के बाद इमरान का वर्ताव बदल गया और उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। रेहम ने बताया वे डर गई और उन्होंने इमरान को पीछे धकेल दिया। उसके बाद इमरान ने बोला मुझे पता था तुम ऐसी लड़की हो इसी लिए में तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैंने इमरान से कहा तुम पागल हो तुम मुझे जानते भी नहीं और शादी करना चाहते हो।

अकरम पर भी लगाए संगीन आरोप
बता दें रेहम खान की ये बुक रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में आ गई है। इमरान के अलावा इस किताब में रहमान ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम पर भी आरोप लगाए हैं। रेहम ने लिखा है के अकरम अपनी पत्नी का उपयोग अपनी हवस को मिटने के लिए करते हैं। वे अपनी पत्नी को जबरन किसी काले मर्द के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मज़बूर करते हैं और ये सब खुद बैठकर देखते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uXjMCz
via

0 comments:

Post a Comment