
पाकिस्तान चुनाव पर भारत ने पहली बार बयान दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि पाक की नई सरकार दक्षिण एशिया को सुरक्षित, स्थिर और आतंक एवं हिंसा मुक्त बनाने की दिशा में रचनात्मक काम करेगी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ शांत, समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों ने चुनाव के जरिए लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाई है, जिसका भारत स्वागत करता है। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उनके प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावना है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को 116, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को 64 और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 43 सीटें मिली हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LYbfpr
via
Dainik Bhaskar
0 comments:
Post a Comment