
नई दिल्ली । पाकिस्तान के राजनैतिक उथल-पुथल के बीच अब यह बात लगभग साफ हो चुकी है की इमरान खान ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे । 65 वर्षीय क्रिकेट सेलिब्रिटी ने वादा किया है अगर वो सत्ता में आतें हैं तो 100 दिनों के भीतर उनकी पार्टी पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ (पीटीआई) देश में गंभीर आर्थिक और प्रशासनिक संकटों को खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे । पाकिस्तान के जाने-माने आलराउंडर क्रिकेटर इमरान खान जितना क्रिकेट के फिल्ड पर मशहूर थे । उतना ही अपने गलत कामों और रंगरलियों के कारण भी उन्हें जाना जाता है ।
शादियां और तलाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लगभग 10 सालों तक कप्तानी करने के बाद इमरान को वर्ल्ड कप चूमने का मौका अपने आखिरी वर्ल्ड कप में मिला था । उन्होंने वर्ल्ड कप जीतते ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था । लेकिन कभी अपनी रंगरलियों पर लगाम नहीं लगाईं । आपको जान कर हैरानी होगी इमरान ने अभी तक तीन शादियां की हैं । पहली शादी उन्होंने साल 1995 में ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी। हालांकि 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया । इसके बाद इमरान ने 2015 में टीवी एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की, ये शादी महज 10 महीने चली और फिर दोनों अलग हो गए। तीसरी शादी उन्होंने बुशरा से की है।
लग चुके हैं गंभीर आरोप
पूर्व पत्नी और टीवी एंकर रेहम खान ने अपनी एक किताब में इमरान खान से जुड़े कई विवादित खुलासे किए थे । रेहम ने यहां तक जिक्र किया था की इमरान के 5 नाजायज बच्चों और अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से शारीरिक संबंध रहे हैं । 10 महीने चले दोनों की शादी के बारे में इमरान ने जवाब दिया था कि, रेहम से शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। पाकिस्तान किक्रेट के कई खिलाड़ी इमरान को अड़ियल और बदमिजाज मानते थे। 1993 में मियांदाद ने खुलेआम इमरान को बदमिजाज बताया था। साथ ही इमरान ने अपनी आत्मकथा में स्वीकार किया है कि वो मैच के दौरान गेंदों से छेड़छाड़ करते रहे हैं।
अफेयर्स के मामलों में भी आलराउंडर
इमरान शुरू से ही लड़कियों के बीच मशहूर थे । हर दूसरे दिन उनके नए-नए अफेयर्स की भी चर्चा उड़ती रहती थी । यहां तक यह भी खबर आई थी की उनका अफेयर पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से भी था । बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान से भी उनके संबंध रहे हैं । अरबपति उद्योगपति की बेटी सीता व्हाइट के साथ भी उनके अनैतिक संबंध थे । व्हाइट ने तो आरोप भी लगाया था कि इमरान से उन्हें एक बेटी है। हालांकि इमरान हमेशा इस आरोप को झूठ बताते रहे हैं । पाकिस्तान के ही वरिष्ठ खिलाड़ी यूनिस अहमद ने इमरान को अय्यास बताया था । कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट का जिक्र करते हुए यूनिस ने बताया था की मैच के बाद इमरान ने पूरी टीम के लिए पार्टी राखी थी । उस पार्टी में कई लड़कियों को भी बुलाया गया था । वही उन्हें इमरान के कई लड़कियों के साथ अनैतिक संबंधो का भी पता चला था ।
इमरान का ड्रग्स कनेक्शन
इमरान के बारे में कई बार खबरे उड़ती रही है की वी ड्रग्स का भी सेवन करते थे । उनके टीम के ही कई साथियों ने भी इस बात पर हामी भरी थी । वरिष्ठ क्रिकेटर कासिम उमर ने कहा था कि इमरान ड्रग्स लेते हैं। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी इसका सेवन करते हैं। हालांकि मामले की जांच हुई और बाद में इस मामले को किन्ही कारणों से बंद कर दिया गया था ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LPMoEc
via
0 comments:
Post a Comment