
नई दिल्ली। बांग्लादेश टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। इस सीरीज के बाद बांग्लादेश वेस्टइंडीज दे तीन टी20 मैच भी खेलेगा। लेकिन इस दौरे के बाद इसी साल नवंबर-दिसंबर में वेस्टइंडीज बांग्लादेश का दौरा करेगा जहां वह मेजबान टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।
छह साल बाद वेस्टइंडीज करेगी बांग्लादेश का दौरा
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज की टीम लगभग छह साल बाद ढाका का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज ने पिछली बार 2012-13 में बांग्लादेश का दौरा किया था जहां उसने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीता था। हालांकि मेजबान टीम ने वनडे में वापसी करते हुए इसे 3-2 से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी-20 मैच जीतकर दौरे का समापन किया था। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक चटगांव में, दूसरा 30 नवंबर से चार दिसंबर तक मीरपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा पहला वनडे मैच नौ दिसंबर को मीरपुर में, दूसरा 11 को मीरपुर में और तीसरा 14 को सिल्हट में होंगे। वहीं पहला टी-20 मैच 17 दिसंबर को सिल्हट में जबकि दूसरा और तीसरा 20 तथा 22 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएंगे।
ये खबर भी पढ़े - नशे में धुत गुजरात की सड़कों पर पड़े मिले थे ग्लेन मैक्सवेल, ऐसे हुआ खुलासा
देश में आम चुनाव होंगे
वेस्टइंडीज टीम जिस समय बांग्लादेश का दौरा करेगी उस समय मेजबान देश में आम चुनाव होने हैं। लेकिन बोर्ड का कहना है कि चुनावों के बीच सीरीज जारी रहेगी। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में अपना पिछला मैच 2014 के टी-20 विश्व कप में खेला था। बांग्लादेश इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों के बीच जारी वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है। इस से पहले खेली गयी टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज से बांग्लादेश को बुरी तरह हरा कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LN40AM
via
0 comments:
Post a Comment