
जयपुर। दुनिया के सबसे वजनी टीनेजर 14 साल के मिहिर जैन ने दो महीने के अंदर 60 किलो वजन कम किया है और आखिरकार पहली बार न सिर्फ चैन की सांस ली है बल्कि बिना किसी सहारे चल भी पाया है। मिहिर आने वाले समय में 100 किलो वजन और कम करना चाहता है। उसने बैरियाट्रिक सर्जरी से पहले 40 और सर्जरी के बाद 20 किलो वजन कम किया है। राजधानी के उत्तम नगर में रहने वाले मिहिर का वजन ट्रीटमेंट से पहले 237 किलो था। उसका जन्म नवंबर 2003 में हुआ और तब उसका वजन अढ़ाई किलो था लेकिन बाद में वजन बढ़ता गया और पांच साल की उम्र में 50 किलो तक पहुंच गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MPDZkf
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment