
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मैच के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने उनकी क्लास लगा दी। दरअसल कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद वॉन ने एक ट्वीट कर भारतीय टीम की फिरकी ली। जो उन्हें महंगा पड़ गया।
माइकल वॉन को किया ट्रोल
जी हां! इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा " कुलदीप यादव धमाल मचा रहे हैं। ये भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम से थोड़ा अच्छी है।" वॉन के ये ट्वीट करते ही लोगो ने उनकी क्लास लगा दी और जवाब में एक के बाद एक ट्वीट करना शुरू किए। एक यूजर ने लिखा 'ये इंग्लैंड की टीम आयरलैंड की टीम से थोड़ा बेहतर है।' वहीं एक ने लिखा 'हम भारतीय ऑस्ट्रेलिया से अच्छे हैं लेकिन तुम इंग्लैंड वाले स्कॉटलैंड से भी गए बीते हो, और याद रखो हम किसी के देश से कोहिनूर नहीं चुराते।' कुछ लोगों ने तो इंग्लैंड को फुटबॉल के लिए भी ट्रोल कर दिया। बता दें कल इंग्लैंड फीफा में कोलम्बिया के साथ प्री- क्वार्टर फाइनल खेल रही थी। जहां इंग्लैंड को पेनाल्टी में जीत मिली।
राहुल के तूफ़ान में उड़ा इंग्लैंड
मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में कुलदीप यादव और लोकेश राहुल ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके वहीं लोकेश राहुल ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया। राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं। रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए और राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की।
कुलदीप का जलवा
वहीं यह कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसी के साथ कुलदीप टी-20 में पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारुप में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्रा चहल ने यह उपलब्धि हासिल की है। दोनों इस मैच में भी खेले रहे हैं लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KJT1dO
via
0 comments:
Post a Comment