
नई दिल्ली।स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि उन्हें विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार मिलेगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने कहा कि उन्हें हार मिलने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और इससे वह हैरान हैं।
एंडरसन से हार गए थे फेडरर
बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-8 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने वर्ल्ड नंबर-2 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एंडरसन ने बुधवार को मौजूदा विजेता फेडरर को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 2-6, 6-7 (7-5), 7-5, 6-4, 13-11 से मात दी।
पहले 2 सेट जीतकर हार गए थे
इस हार के बाद एक बयान में फेडरर ने कहा, "मैं अभ्यास में अच्छा महसूस कर रहा था और गेंद को भी अच्छे से सर्व कर रहा था। अचानक पता चला कि क्वार्टर फाइनल का दिन मेरा दिन नहीं है।"फेडरर ने कहा, "पहले दो सेट जीतकर अगले दो सेट हार जाना निराशाजनक है। मैं इस टूर्नामेंट में पहले भी खेला हूं और जानता हूं कि पांचवें सेट को जीतने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा चाहिए होती है। यह बेहद खराब भावना है।"
इसनेर अंतिम चार में
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जॉन इसनेर ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के अंतिम-4 में प्रवेश कर लिया है। इसनेर ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात दी। इसनेर ने दो घंटे और 42 मिनट तक चले मैच में राओनिक को 6-7 (5-7), 7-6 (9-7), 6-4, 6-3 से मात दी। साल 2016 में विंबलडन में रनरअप रहे इसनेर ने मैच के बाद बयान में कहा, "सेमीफाइनल में खुद को देखकर काफी खुश हूं। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं ऐसा प्रदर्शन यहां जारी रख सकता हूं।"इसनेर के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अप्रैल में मियामी ओपन का खिताब जीता था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zuXVHj
via
0 comments:
Post a Comment