Tuesday, July 17, 2018

28 साल पहले आतंकी बनने के लिए पाकिस्तान गया शख्स गायक बना, उसका कश्मीरी गाना हो रहा है हिट

श्रीनगर. कश्मीर से अठाईस साल पहले आतंकवादी बनने का इरादा लेकर पाकिस्तान गए अल्ताफ अहमद मीर आज पाकिस्तान में चर्चित गायक हैं। 50 साल के मीर का पाकिस्तान में खुद का बैंड है। हाल ही में कोक स्टूडियो के साथ रिलीज किया गया कश्मीरी गाना ‘हा गुलो’ काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसे कश्मीर के रहने वाले कवि गुलाम अहमद महजूर ने लिखा था। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में शूट किए गए इस वीडियो को 12 जुलाई को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया। तबसे करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2upxtKs
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment