Thursday, July 12, 2018

2 दिन पहले कड़वी लौकी से हुई इंजीनियर की मौत पर एक्सपर्ट बोले : 'कुकरबिटासिन' केमिकल के चलते लौकी में आता है कड़वापन, खून के रास्ते बॉडी में पहुंचता है, फिर लिवर-किडनी सहित कई अंगों को फेल करता है, यही बनती है मौत की वजह

42 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत को लेकर डॉक्टर का कहना है कि कड़वी लौकी का जूस पीने से महिला के शरीर में जहर फैल गया। इससे उसकी लिवर-किडनी फेल हुई और अंत में ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। 2010 में भी इसी के चलते एक IAS ऑफिसर की मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अंडर में कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाई। कमेटी ने अपनी रिसर्च में बताया कि स्वाद में कड़वी लगने वाली लौकी जहर की तरह होती है, जो किसी की भी जान ले सकती है। अब सवाल उठता है कि इससे किसी की डेथ कैसे हो सकती है?

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lpddDE
via Dainik Bhaskar

0 comments:

Post a Comment