
बीते 24 घंटों में देश में सर्वाधिक बारिश पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में 170 मिमी रिकॉर्ड की गई। दूसरे और तीसरे नंबर पर राजस्थान का पिलानी और मध्यप्रदेश का रतलाम है। यहां क्रमश: 133 मिमी और 105 मिमी बारिश हुई। मध्यप्रदेश में छतरपुर में बाढ़ में फंसे 11 बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। यह बच्चे खेत में फंस गए थे। वहीं, मुरैना जिले के एक गांव में तेज बारिश से घर की दीवार गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में रायपुर राजधानी समेत लगभग पूरे राज्य में 36 घंटों से बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश में औसत से 4 फीसदी ज्यादा बारिश अभी तक रिकार्ड की गई है। वहीं, राजस्थान में इस सीजन में अब तक 247 मिमी बारिश हुई है जो औसत से 31 मिलीमीटर ज्यादा है। मौसम विभाग ने आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्यप्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mC1CBX
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment