Wednesday, July 18, 2018

50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है - हरभजन

नई दिल्ली। क्रोएशिया की टीम फीफा विश्व के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच चुकी है। करीब 41 लाख आबादी वाले इस देश ने इस विश्वकप में वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले किसी को नहीं थी। हालांकि क्रोएशिया ख़िताब नहीं जीत पाया लेकिन जिस तरीके से इस वो इस टूर्नामेंट में खेला वो कबीले तारीफ रहा। ऐसे में भारत में भी क्रोएशिया की बेहद तारीफ की गयी भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर कुछ ऐसा ही किया। भज्जी ने क्रोएशिया की तारीफ करते हुए भारत में हिंदू-मुस्लमानों के बीच होने वाले संघर्षों पर अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त की।

भज्जी ने क्या ट्वीट किया -
जी हां भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा "लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है। सोच बदलो देश बदलेगा।" भज्जी के ये ट्वीट करते ही कुछ यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई तो कुछ ने मुसलमानों द्वारा सिक्खों पर किये गए अत्याचार के बारे में याद दिला दिए। लोगों ने उन्हें गालियां भी दी। भज्जी को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्रोएशिया के फुटबाल खेलने से क्या हमारे देश की बाकी उपलब्धियो को नजरअंदाज कर रहे हो...... क्या वो क्रिकेट में हमारे बराबर है? क्या उसके पास इसरो जैसी पाॅवर है? क्या वो कबड्डी चैंपियन है? ...क्रोएशिया का सम्मान करो पर इससे अपने देश को नीचे मत दिखाओ।

ऑनलाइन ट्रोल आम बायत हो चुकी है -
हरभजन ने क्या गलत लिखा? क्या हमारी विचार धरा इतनी खोकली हो चुकी हैं के कोई व्यक्ति अपने विचार खुल कर सामने नहीं रख सकता। अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी का हक़ है और वही भज्जी ने किया। आज का समाज सच सुनने से डरता है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। इस से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने विचारों को लेकर ट्रोल किये गए हैं। हालही में स्वरा भास्कर को भी उनके ट्वीट को लेकर ट्रोल किया गया था। ऐसे मामलों में ज्यादातर ट्रोल करने वाले अकाउंट फ़र्ज़ी होते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LsL8a3
via

0 comments:

Post a Comment