Monday, July 16, 2018

स्विस बैंकों में भारतीयों के 7000 करोड़ रुपए जमा, इनमें से 300 करोड़ रुपए के दावेदार तीन साल से नहीं मिल रहे

ज्यूरिख/नई दिल्ली. स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने लगातार तीसरे साल ऐसे खातों की लिस्ट जारी की है, जिनके दावेदार नहीं मिल रहे हैं। इसमें 6 भारतीय खातों का भी जिक्र है। एसएनबी ने दिसंबर 2015 में पहली बार 3,500 से ज्यादा निष्क्रिय खातों की सूची जारी की थी। इसे हर साल अपडेट किया जाता है और उन खातों को इस लिस्ट से हटा दिया जाता है, जिनके दावेदार सामने आ जाते हैं। 2017 में इस सूची में से 40 खाते और दो सेफ डिपॉजिट की जानकारी हटाई जा चुकी है। एसएनबी के मुताबिक, स्विस बैंकों में साल 2017 में भारतीयों का जमा 50 प्रतिशत बढ़कर 1.01 अरब स्विस फ्रैंक यानी करीब 7,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zJTfO4
via Dainik Bhaskar

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment