नई दिल्ली। भारत के धावक मुहम्मद अनस ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में खेली जा रही 'सेना नोवेहो मेस्ता नैड मेतुजी मीट' में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है। अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकालते हुए अपने ही पुराने रिकार्ड 45.31 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा। उन्होंने यह रिकार्ड इसी साल आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले गए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बनाया था जहां वह चौथे स्थान पर रहे थे।
गोल्ड कोस्ट में पदक से चूक गए थे अनस
इसी साल गोल्ड कोस्ट में खेले गए गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में अनस कांस्य पदक से चूक गए थे उसी की भड़ास निकलते हुए अनस ने इस मीट में अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अनस को ट्विटर पर बधाई दी है। एएफआई ने लिखा, "मोहम्मद अनस को 400 मीटर में चेक गणराज्य में भारत का ही रिकार्ड तोड़ने पर बधाई। उन्होंने 45.24 सेकेंड का नया रिकार्ड बनाकर अपने ही पुराने 45.31 के रिकार्ड को तोड़ा है। कोच गेलिना बुखारिना को भी सफलता के लिए बधाई।"
Congrats Mohd. ANAS @muhammedanasyah for breaking his own 400m #Indian record in #Czech Rep. New Record-45.24s,Previous Best-45.31s
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 21, 2018
Congrats coach Galina Bukharina for success of #HimaDas & #Anas! #AsianGames2018@Ra_THORe @IndiaSports @Media_SAI @NeelamKapur @Adille1 pic.twitter.com/wn5x0s3FpT
मिल्खा सिंह के बाद दूसरे भारतीय
बता दें अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे धावक बन गए थे। मुहम्मद अनस याहया, मिल्खा सिंह (1958 में) के बाद सिर्फ दूसरे इंडियन पुरुष हैं जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल रेस में जगह बनाई। उनसे पहले मिल्खा सिंह और के.एम. बिनू ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था।
हिमा ने भी किया था जोरदार प्रदर्शन
भारतीय धावकों के लिए ये समय बेहद अनुकूल है अनस से पहले अंडर-20 आईएएएफ चैम्पियनशिप में भारत के लिए असम की महिला धावक हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीत था। हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की थी। इसी के साथ वह इस चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lxdovp
via


0 comments:
Post a Comment