Friday, July 6, 2018

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर जावेद मियांदाद ने दिया बड़ा बयान,कहा दोनों बोर्ड साथ मिलकर निकाले हल

नई दिल्ली । क्रिकेट को भारत और बाकी एशियाई देशों में काफी पसंद किया जाता है। दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में क्रिकेट बस एक खेल नहीं जुनून है और ये जुनून अपने चर्म पर होता है जब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत से क्रिकेट की पिच पर भिड़ता है।दोनों जब भी क्रिकेट की पिच पर भिड़ते हैं क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है।साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी ) दोनों की कमाई भी तगड़ी होती है । शायद इसलिए तमाम तरह के विरोध के बाद भी दोनों ही मुल्कों की तरफ से क्रिकेट के मुकाबलों को शुरू करने की कवायत होती रहती है । ताजे मामले में पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स को सलाह दी है कि वे दो पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज दोबारा शुरू करने के लिए एक साथ मिलकर काम करें।

 

दोनों मुल्कों की लोगों से की अपील साथ आने से खेलना संभव
मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘समय आ गया है कि दोनों बोर्ड एक मंच पर आएं और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने की स्वीकृति देने के लिए अपनी सरकारों को मनाएं। मियांदाद ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान विश्व कप या चैंपियंस ट्रोफी जैसी आईसीसी प्रतियोगिताओं या एशिया कप में खेल सकते हैं तो फिर द्विपक्षीय मैच क्यों नहीं।' बकौल मियांदाद आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू कराने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है और 2008 से निलंबित दोनों देशों की बीच कोई सीरीज भारत और पकिस्तान की लोगों की सहमति से ही हो सकती है । इस बीच 2012-13 में सिर्फ सीमित ओवरों की एक संक्षिप्त सीरीज खेली गई। मियांदाद ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान सीरीज एशेज से कहीं बड़ी है और अगर हम अपने मसलों को सुलझा लें तो दोनों देश क्रिकेट जगत पर राज कर सकते हैं।’ ‘अतीत में राजनीतिक रिश्तों का स्तर चाहे जैसा भी रहा हो, हमने बेहद तनावपूर्ण हालात में क्रिकेट खेला है और अंतत: इससे सरकारों को मदद मिली।’ उन्होंने कहा कि अगर द्विपक्षीय क्रिकेट होता है तो इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिलेगी।

 


वर्ल्ड कप छोड़ दें तो पाकिस्तान है भारत पर भारी
कागजों पर पुराने रिकॉर्ड देखने पर पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है।मगर जब बात वर्ल्ड कप की होती है, तो भारत ने हमेशा से पाकिस्तान को पटखनी दी है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह का प्रदर्शन विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने किया है, वह काबिले तारीफ है।आखिरी बार दोनों टीमें इंग्लैण्ड में 18 जून 2017 को भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के भारी अंतर से हराया था। उसके बाद ही दोनों टीमों ने कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला हैं और दर्शक इन दोनों टीमों को एक बार और साथ में खेलता देखना चाहती है। आपको बता दें इंग्लैण्ड में होने वाले विश्व कप 2019 में हमेशा की तरह इन दोनों टीमों को साथ में एक ही ग्रुप में रखा गया है।इस बार इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। मुकाबले 30 मई से 15 जुलाई तक खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होगा। इस मैच को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज हैं और सभी अपनी टीम की जीतने की दुआ कर रहे हैं।

 


वनडे और टी20 मिलाकर भारत पर भारी पाकिस्तान
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी20 मिलाकर) अब तक कुल मिलाकर 12 फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 में भारत ने खिताब जीता है, जबकि 8 खिताबी जीत पाकिस्तान के नाम रही है। इनमें से टीम इंडिया ने शरजाह में ही 4 फाइनल हारे हैं।वनडे इतिहास पर नजर डालें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 129 वनडे हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 73 मैच और भारत ने 52 जीते हैं, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tWQDqw
via

0 comments:

Post a Comment