नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में 10 साल पहले हुए एस श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस विवाद में इसबार कोई अदालत या पुलिस शामिल नहीं है बल्कि इंटरनेट पर ट्रोल करने वाले यूजर्स हैं। मामला यह है कि श्रीसंत ने कन्नड़ फिल्म के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए हैं और यह फोटो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से इस वख्त वायरल हो रही है। श्रीसंत की इस फोटो को देखते हुए लोगों को 10 साल पहले हुए हरभजन और श्रीसंत के बीच थप्पड़ काण्ड की याद आ गई है और लोग इसपर जमकर मजे भी ले रहे हैं।
Imagine if he ever plays with Bhajji again. pic.twitter.com/uZ3ja7EFbb
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) July 5, 2018
कन्नड़ फिल्म के लिए बनाई बॉडी
आपको बता दें कि श्रीसंत अब क्रिकेट छोड़ अपने करियर की दूसरी पारी को अंजाम देने में व्यस्त हैं। वह कन्नड़ फिल्मो में काम करने वाले हैं। वह जल्द ही केम्पागोड़ा-2 नाम की कन्नड़ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसी कारण वह आज कल अपनी बॉडी पर विशेष ध्यान दें रहे हैं। इसी के चलते उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं। लोग उनके इस लुक के मजे सलमान खान की सूर्यवंशी के लुक से मिलाकर ले रहे हैं साथ ही कई लोग उन्हें रेसलर की तरह देख रहे हैं।
Did... did Sreesanth eat Salman Khan's character from 'Suryavanshi'? pic.twitter.com/aWNCBVYmeY
— Sahil Rizwan (@SahilRiz) July 6, 2018
2008 में दोनों के बीच हुआ था विवाद
इंडियन प्रीमियर लीग के 2008 सत्र में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे और उनकी टीम का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से था। मुंबई इंडियंस यह मुकाबला हार गई थी और हरभजन सिंह बुरी तरह झल्लाए हुए थे। इसी बीच श्रीसंत ने हरभजन को कुछ कह दिया था जिसपर हरभजन ने आपा खोते हुए श्रीसंत के थप्पड़ जड़ दिया था। यह मामला आईपीएल इतिहास के सबसे विवादित मामलों में से एक है, जिसे स्लैपगेट का नाम मिला था।
@harbhajan_singh bhajji sreesanth coming,😂😂😂😂😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/eDXTk9SCp2
— Srinivasan Anderson (@SrinivasanAndre) July 5, 2018
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं मजे
श्रीसंत ने अब जब इतनी जबरदस्त बॉडी बना ली है, तो हरभजन ने अगर अब उन्हें थप्पड़ मारा होता तो क्या होता? हरभजन सिंह के अंडरग्राउंड होने का वख्त आ गया है। इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लोग हरभजन और श्रीसंत के बीच कुश्ती कराने की बाते कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं अब भज्जी को भागना चाहिए क्योंकि श्रीसंत आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग हर चीज का मजाक बनाते रहते हैं अब इसकी चपटे में हरभजन सिंह और श्रीसंत आ गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Nu8X2y
via


0 comments:
Post a Comment