
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और उनके खिलाड़ियों के साथ जुड़े विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अब एक और परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये मामला 2017 का है जब मैक्सवेल आईपीएल में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे। इस दौरान मैक्सवेल के साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद इस बात का खुलासा मुंबई मिरर नाम के एक अखबार ने किया है।
सड़क पर नशे में पाए गए थे मैक्सवेल
इस मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक 2017 में मैक्सवेल गुजराज के राजकोट शहर में शराब पीकर साइकिल से गिर गए थे। वह इतने नशे में थे कि सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। दरअसल राजकोट में किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच मैच खेला जाना। मैच से पहले गुजरात लॉयंस के मालिक ने दोनों टीमों को पार्टी दी। उस पार्टी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैक्सवेल नशे में इतना डूब गए कि रात को ही साइकिल पे सवार होकर राजकोट स्टेडियम की तरफ निकल पड़े। मैक्सवेल बहुत ज्यादा नशे में थे और साइकल से गिर गए। भला हो कि वह किसी दूसरे वाहन की चपेट में नहीं आए। इसके बाद लोगों ने मैक्सवेल को सड़क किनारे पड़ा हुआ पाया तो उन्हें होटल तक पहुंचाया। जैसे ही मैक्सवेल होटल लौटे तो मैनेजर और सुरक्षा अधिकारी उनके पास पहुंचे और उन्हें संभाला।
मैच फिक्सिंग के विवादों में घिरे थे
अभी कुछ दिनों पहले मैक्सवेल पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप भी लगा था। दरअसल मैक्सवेल का नाम एक तहकीकात संबंधी वृत्तचित्र में आया था। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को मैदान पर होने वाले संदिग्ध कार्यक्रमों की सूचना दी थी। एक कथित टेलीविजन चैनल 'अल जजीरा' की ओर से जारी वृत्तचित्र में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। इसमें बताया गया है कि भारत के खिलाफ 2017 में रांची में हुए टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे। इस मैच में टेस्ट टीम में वापसी के बाद मैक्सवेल ने पहला शतक लगाया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OknWfJ
via
0 comments:
Post a Comment