
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान के सितारे इन दिनों बुंलदियों पर हैं। अब तक मात्र 17 मैचों के वनडे करियर में फखर जमान ने वो कर दिखाया है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है। फखर ने अपने इस छोटे से करियर में पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती और उस में मैन ऑफ़ दा मैच भी रहे, वनडे में दोहरा शतक लगाया, अपने देश और पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की और वे सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने के मामले में मात्र 20 रन पीछे हैं। अगर फखर अगले मैच में मत्र 20 रन बना लेते है तो वे विवियन रिचर्ड्स का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
फखर जमान की उपलब्धियां
पाकिस्तान हमेशा अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है। लेकिन बहुत सालों बाद पाकिस्तान को कोई ऐसा बल्लेबाज मिला है जिसने इतने कम समय में इतनी सारी उपलब्धियां हासिल कर ली हों। फखर ने शुक्रवार को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की शानदार पारी खेल इतिहास रच दिया। इस दोहरे शतक के साथ फखर मात्र 17 मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी फखर से ज्यादा अनुभवी और अपनी-अपनी टीम के दिग्गज हैं। लेकिन फखर ने तो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चलना सीखा है और इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वनडे क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी बात है। वनडे और टी20 क्रिकेट खेलने वाला हर बल्लेबाज चाहता है के वो एक दिन देश के लिए दोहरा शतक लगाए। इतना ही नहीं आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी अपने देश के लिए जीतना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। फखर ने ये काम पाकिस्तान के लिए अपने चौथे मैच में ही कर दिखाया। साल 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फखर ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए अपने देश को पहली चैंपियंस ट्रॉफी जिताई।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के हराया
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए सीरीज के इस चौथे वनडे मुकाबले में फखर जमान और शादाब खान (28 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की रनों के लिहाज से वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले 2015 में आयरलैंड को 255 रनों से हराया था। पाकिस्तान ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए शदाब के दोहरे शतक की मदद से एक विकेट पर 399 रन का वनडे का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 42.4 ओवर में 155 रन पर समेट दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JFZeTR
via
0 comments:
Post a Comment