
जयपुर। सरकार! मैं मां के गर्भ से निवेदन कर रही हूं। मां रोजाना सुबह जब अखबार पढ़ती है तो धड़कनें मेरी तेज हो जाती हैं। आप भी पढ़ती होंगी। आप महिला मुख्यमंत्री हैं... क्या आपकी रूह भी सिहर जाती है। हैडलाइंस रिपीट कर रही हूं- दरिंदगी की हद देखिए... डायपर पहनी बच्ची भी सुरक्षित नहीं, 7 साल की बच्ची से रेप-हत्या फिर रेप... खबरें भले अलग हों, लेकिन सवाल एक ही है- गुनहगार कैसे बच जाते हैं, खुले घूमते रहते हैं। जानती हैं- दुष्कर्म से भी कहीं ज्यादा दर्द गुनहगार का खुला घूमना ही देता है। हे सरकार! इन निर्लज-निर्मम अधर्मियों को पुलिस और जज अंकल सींखचों के पीछे क्यों नहीं डाल देते? कारण, शायद आपकी कमजोर कानून-व्यवस्था है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KvJ5FP
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment