
नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जो भी करते हैं सुर्खियां बन जाती है। सचिन का हर फैन जनता है के उन्हें टेनिस कितना पसंद है। स्विट्ज़रलैण्ड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के सचिन बहुत बड़े फैन हैं और विबंलडन में उनका मैच देखने हर साल जाते हैं। सचिन और फेडरर अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन पहली बार दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया में सब को देखने मिली।
As always, great hand-eye co-ordination. @rogerfederer, let’s exchange notes on cricket and tennis after you win your 9th @Wimbledon title 😜👍 https://t.co/2TNUHGn1zK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2018
सचिन ने फेडरर को सिखाया क्रिकेट का पाठ
जी हां! अपनी अपनी फिल्ड के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। ट्विटर पर फेडरर के एक शॉट को लेकर दोनों के बीच हुई जमकर बातचीत हुई। दरअसल, अपने करियर में 8 विंबलडन ताब जीत चुके फेडरर सोमवार को फ्रांस के गैरवरीयता प्राप्त एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे। इसी बीच फेडरर के रैकेट से क्रिकेट की अंदाज में एक शानदार शॉट खेला, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। इस वीडियो को सचिन ने ट्विटर कर फेडरर को टैग किया और सचिन ने लिखा 'हमेशा की तरह ग्रेट हैंड आई कॉर्डिनेशन रोजर फेडरर। आपके 9वें विंबलडन खिताब जीतने के बाद हमलोग एक-दूसरे से क्रिकेट और टेनिस का नोट्स साझा करेंगे।' सचिन के ये ट्वीट करते ही फेडरर ने भी इसका जवाब दिया। फेडरर ने लिखा 'इंतजार क्यों? मैं नोट्स लेने के लिए तैयार हूं।'
Ha ha ha..done. @rogerfederer, lesson 1 will be the straight drive only if you help me with my backhand my friend!!😉🎾🏏
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2018
Unfortunately won’t be able to come see you play this year but will be glued to the televison...Wish you all the very best! Hopefully next year @wimbledon. https://t.co/7eP6w2olW0
इस साल विंबलडन देखने नहीं गए सचिन
बस फिर क्या था दोनों के बीच बातचीत चालू हो गई। सचिन ने फेडरर को जवाब देते हुए लिखा 'हा हा हा..डन रोजर फेडरर, पहला अध्याय केवल स्ट्रेट ड्राइव का होगा। यदि आप मेरे साथ मेरे बैकहैंड में मदद करते मेरे दोस्त! दुर्भाग्यवश, इस बार मैं आपका खेल देखने नहीं आ सका, लेकिन मैंने मैच को टीवी पर देखा। आपको शुभकामनाएं! उम्मीद है कि अगले साल विंबलडन में जरूर मिलेंगे। सचिन हर साल विंबलडन में फेडरर को देखने इंग्लैंड जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N7ZyNl
via
0 comments:
Post a Comment