Thursday, July 12, 2018

शमी के साथ विवादों के बाद अब हसीन को मिला बॉलीवुड से बड़ा ऑफर, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप लगाने के बाद अब उनकी पत्नी हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही वह अब फिल्म में भी नजर आएंगी। हसीन ने निर्देशक अमजद खान की फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है। बता दें कि इसी साल के शुरुआत में हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे सभी चौंक गए थे।हसीन के अनुसार सम्मान पूर्वक जीवन बिताने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। आपको याद होगा, हसीन जहां ने शमी और ससुराल के लोगों पर बेवफाई, हत्या के प्रयास और मेरिटल रेप के आरोप लगाये हैं जिसकी जांच अभी भी चल रही है।

 

इस फिल्म में करेंगी काम
हसीन जहां ने अमजद खान की फिल्म 'फतवा' साइन की है। इस फिल्म में वह एक जर्नालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होने वाली है। हसीन ने फिल्म के बारे में बोलते हुए कहा "मुझे कुछ काम करना था, अपना और अपनी बेटी के गुजारे के लिए। मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। मुझे डायरेक्टर अमजद खान ने फिल्म करने के लिए एप्रोच किया था। मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी पैसों की जरुरत है।" उन्होंने आगे यह भी बताया कि स्क्रिप्ट तैयार है अब अगर सब कुछ सही रहा तो यह फिल्म इस साल अक्टूबर में बनना शुरू हो जाएगी।


डायरेक्टर ने बताई कास्ट करने की वजह
फतवा के डायरेक्टर अमजद खान ने बताया कि उन्होंने हसीन को फिल्म इसलिए नहीं ऑफर की क्योंकि वह विवादों में हैं।उन्होंने बताया कि "मेरी फिल्म दंगों पर आधारित है जोकि बंगाल से शुरू होकर पुरे देश में फैल जाते हैं। इस फिल्म में मुख्य दो कलाकार पेंटर हैं- उसमे एक हिन्दू है और दूसरा मुसलमान है और हसीन जहां रिपोर्टर हैं जोकि उन दोनों कलाकारों को साथ लाने में अहम भूमिका अदा कर रही हैं। मैं उनको बहुत समय से जनता हूं और जबकि यह रिपोर्टर बहुत ही जुझारू महिला है तो मैंने सोचा हसीन इस रोल के लिए बिलकुल फिट हैं।"


शमी हैं 'हसीन' विवाद के बाद परेशान
आपको बता दें हसीन ने शमी व उनके बड़े भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार समेत कई संगीन आरोप लगाए थे। जिसके बाद बीसीसीआइ ने उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था हालांकि बीसीसीआइ ने जांच में के बाद उन्हें बेकसूर पाया और फिर बाग में उन्हें दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। इसके बाद शमी का देहरादून से दिल्ली आते वक्त एक्सिडेंट भी हो गया था हालांकि वह इसके बाद भी आइपीएल के कुछ मैच खेले लेकिन उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में फीका ही रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N29F6b
via

0 comments:

Post a Comment