Thursday, July 12, 2018

लोकेश राहुल, कार्तिक या रैना को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता देखना चाहते हैं गांगुली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा जारी है। टी20 सीरीज के बाद अब भरता इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। टी20 सीरीज जीतने के बावजूत अभी तक भारतीय टीम अपना बैटिंग आर्डर सेट नहीं कर पाए हैं। अब भी टीम में चौथे स्थान पर कौन खेलेगा इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अलग की राह है।

सबसे महत्वपूर्ण पोजिशन होती है चार नंबर
जी हां! सौरव गांगुली का मानना है यह पोजिशन सबसे महत्वपूर्ण होती है। खासकर इसलिए क्योंकि यह पोजिशन टॉप ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर के बीच एक संतुलन बनाती है। वनडे में इस पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए अनेक खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन अबतक नंबर 4 की पोजिशन पर कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है। ऐसे में गांगुली चाहते हैं के इस पोजीशन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली खेलें। गांगुली का कहना हैं के ऐसा करने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई आएगी।

कोहली को खेलना चाहिए इस पोजिशन पर
गांगुली ने अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ के एक इवेंट के दौरान कहा, ‘‘अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज पर ध्यान दें तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने सही बल्लेबाजी क्रम तैयार कर लिया है। राहुल के तीसरे क्रम पर आने और विराट कोहली के चौथे पर उतरने के साथ मुझे लगता है कि समस्या का हल हो गया है। मेरा मानना है कि वनडे प्रारूप में भी ऐसा करना सही होगा।’’

चौथा स्थान चिंता का विषय
बता दें जुलाई-अगस्त 2017 में श्रीलंका के दौरे के बाद से भारत ने महत्वपूर्ण चौथे नंबर पर अलग-अलग बल्लेबाजों को उतारा है। इस पोजीशन पर कभी लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी की तो कभी केदार जादव और दिनेश कार्तिक ने। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर ये पोजीशन भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को दी गई। हालांकि रहाणे ने इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना फाय ऐसे में भारतीय टीम का चौथा स्थान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N4iexe
via

0 comments:

Post a Comment