
कोयम्बटूर। सिनेमाई पर्दें पर तो आपने कई बार एक्ट्रेस को तेज रफ्तार से कार चलाते देखा होगा। कई फिल्मों में एक्ट्रेस रेसिंग कार चलाती भी दिखी है। लेकिन रील लाइफ से बाहर निकल रियल लाइफ में इस जोखिम को उठाने की जहमत पहले किसी भारतीय अभिनेत्री ने नहीं की। लेकिन अब इस चुनौती को एक बॉलीवुड अभिनेत्री ले चुकी है। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई मराठी फिल्मों में काम कर चुकी यह अभिनेत्री आज जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप में अहूरा रेसिंग टीम की ओर से ट्रैक पर उतरेगी।
क्या हैं जेके टायर रेसिंग -
भारत के सबसे प्रतिष्ठित रेसिंग टूर्नामेंट के रूप में जेके टायर रेसिंग को माना जाता है। पिछले 20 सालों से प्रत्येक साल जेके टायर रेसिंग इवेंट आयोजित करवाती आ रही है। पिछले साल इस इवेंट का आयोजन नोएडा स्थित बुद्ध इंटरेनशनल सर्किट में किया गया था।
इस बार कोयम्बटूर में हो रहा है आयोजन-
जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन इस साल तमिल नाडू के कोयम्बटूर में हो रहा है। कोयम्बटूर का केरी स्पीडवे पिछले कई दिनों से बाइकर और रेसिंग ड्राइवरों की कलाबाजी देख रहा है। इस इवेंट का फाइनल आज खेला जाएगा।

कौन है ये अभिनेत्री-
रेसिंग टैक पर अपना दमखम दिखाने को तैयार यह बॉलावुड अभिनेत्री और कोई नहीं मनीषा केलकर हैं। मनीषा का चयन जेके टायर रेसिंग चैंपियनशिप में पहली बार भाग ले रही छह महिलाओं की टीम अहूरा में किया गया है। आपको बता दें मनीषा ने लॉटरी, वंशवेल, बंदूक, जैसी फिल्मों में काम किया है। मनीषा मशहूर निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर राम केलकर की बेटी है। बताते चले कि राम केलकर की कलम से राम लखन, खलनायक, सन्यासी, हीरो जैसी कई हिट फिल्में निकली है।
टीम में शामिल है ये छह लड़कियां-
अहूरा रेसिंग टीम में शामिल छह लड़कियों में कोयम्बटूर की मेगा केएस अबतक सबसे तेज ड्राइवर के रूप में उभरी है। दूसरे स्थान पर पुणे की रितिका ओबरॉय हैं। रितिका के बार में एक बात और बता दें कि रितिका पेशे से डॉक्टर हैं। इस टीम में सेलिब्रेटी ड्राइवर के रूप में मनीषा केलकर शामिल हैं। मनीषा बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्मों में काम कर चुकी है। इनके अलावे प्रियवंदा (बेंगलुरु), लिया (कोयम्बटूर) और हंसुजा (बेगलुरु) की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MZmTRh
via
0 comments:
Post a Comment