नई दिल्ली। क्रोएशिया की टीम फीफा विश्व के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच चुकी है। करीब 41 लाख आबादी वाले इस देश ने वो कर दिया है, जिसकी उम्मीद टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले किसी को नहीं थी। लेकिन अब जब क्रोएशिया खिताब जीतने से महज एक कदम दूर खड़ी है, तो भारत में इस बात पर बहस जारी है कि जब 40-45 लाख की आबादी वाला क्रोएशिया फाइनल में पहुंच सकता है, तो 135 करोड़ की आबादी वाला देश भारत क्यों नहीं पहुंच सकता?
भज्जी को ट्वीट करना महंगा-
इस बहस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बहस में आम अवाम से लेकर कई सेलिब्रिटी भी कूद पड़े है। सेलिब्रिटियों को बात करे तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस बहस को छेड़ा है। लेकिन भज्जी के इस ट्वीट के लिए उन्हें जमकर लताड़ लगाई जा रही है।
लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2018
और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है।#soch bdlo desh bdlega
क्या लिखा भज्जी ने -
हरभजन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा और हम 135 करोड़ लोग हिंदू मुसलमान खेल रहे है। इसके साथ भज्जी ने हैशटैग देते हुए लिखा कि सोच बदलो, देश बदलेगा। लेकिन भज्जी को इस ट्वीट के लिए लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।
देखें फैंस के रिएक्शन-
भाई ये क्या बात ह कब से फुटबॉल वर्ल्ड कप नही खेल रहे हो पता भी ह
— tejsvi raj (@TejsviRaj) July 15, 2018
कब से हिन्दू मुस्लिम हो रहा ह यहा
कुछ भी बक दो 👌
41 लाख की जनसंख्या वाला देश है क्रोऍशिया,
— Abhi.... (@Abhi92892104) July 15, 2018
पर फुटबॉल खेल में रूचि है तो अव्वल है।।
हमारा रूचि दुसरो खेलों में है तो हमलोग उस खेल
में अव्वल है, हमारी देश भी विश्व कप खेलती है और
खेली भी है, और जिती भी है।।।
ट्वीट से पहले ये सोच लेते की ये ट्वीट क्यों कर रहा हूँ। सबकी जड़ क्रिकेट खेल हैं जो बाकी खेल को ले डूबा हैं। इसकी वजह से लोग बाकी खेल पर ध्यान कम दे रहे हैं। भारत को बदनाम मत करो
— CITY TIMES NEWS (@citytimesnewsh) July 15, 2018
I think those who r playing this religion games are mostly politician & some leaders nd as we as future should remove this barrier nd should take our country nd society forward 🇮🇳
— JayDeep 🇮🇳 (@JDcricket87) July 15, 2018
यूजरों के रिएक्शन का लब्बोलुबाब-
भज्जी के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि भारत औऱ क्रोएशिया की तुलना करना गलत है। भारत बेशक फुटबॉल में पीछे हो, लेकिन क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी जैसे खेलों में भारत क्रोएशिया से कहीं आगे है। वहीं कई लोगों ने भज्जी की बात से इतफाक रखते हुए कहा कि आपने सहीं कहा है।
एक यूजर ने यूं दिया जवाब-
भज्जी को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्रोएशिया के फुटबाल खेलने से क्या हमारे देश की बाकी उपलब्धियो को नजरअंदाज कर रहे हो...... क्या वो क्रिकेट में हमारे बराबर है? क्या उसके पास इसरो जैसी पाॅवर है? क्या वो कबड्डी चैंपियन है? ...क्रोएशिया का सम्मान करो पर इससे अपने देश को नीचे मत दिखाओ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LmFVR1
via


0 comments:
Post a Comment