Monday, July 16, 2018

थाइलैंड ओपन: ओकुहारा की चुनौती नहीं पार सकी पी.वी. सिंधु, फाइनल में मिली हार

नई दिल्ली। थाइलैंड ओपन बैडमिंटन सीरीज के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त पी.वी. सिंधु को जापान की नाजोमी आकुहारा ने हार कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के पहले सेट में पिछड़ने के बाद पी.वी. सिंधु ने अच्छी वापसी की थी। लेकिन ओकुहारा की रफ्तार के आगे सिंधु जल्द ही थक गई। लिहाजा वे अपने करियर की पहली थाइलैंड ओपन खिताब जीतने से चूक गई।

सीधें सेटों में दी मात-

वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु को फाइनल में उनकी चिर प्रतिद्वंद्वियों में से एक जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी। यह ओकुहारा का पहला थाईलैंड ओपन खिताब है। वर्ल्ड नम्बर-8 ओकुहारा ने सिंधु को 50 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-15, 21-18 से मात दी।

सेमीफाइनल में तुनजुंग को हराया-

फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए हुए मुकाबले में पी.वी सिंधु ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को हराया था। सेमीफाइनल मुकाबला एक घंटे तक चला था। जिसमें सिंधु ने 23-21, 16-21, 21-9 से मात दी। सिंधु ने इस जीत के साथ ही तुनजुंग के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 किया था।

पुरुष वर्ग में भी जापान का कब्जा-

पुरुष वर्ग में भी खिताब पर जापान का कब्जा हुआ। जापान के बैडमिंटन खिलाड़ी कांटा सुनेयामा ने उलटफेर करते हुए रविवार को पहली बार थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड नम्बर-33 सुनेयामा ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में इंडोनेशिया के वर्ल्ड नम्बर-15 टॉमी सुगियाटरे को मात दी।

सुनेयामा का संघर्ष पूर्ण मुकाबला-

संघर्षभरे इस खिताबी मुकाबले में सुनेयामा ने 58 मिनट में सुगियाटरे को 21-16, 13-21, 21-9 से मात देकर करियर के पहले थाईलैंड ओपन खिताब पर कब्जा जमाया। इस साल थॉमस कप में रजत पदक जीतने वाले सुनेयामा पहली बार सुगियाटरे के सामने थे। ऐसे में उन्होंने पहले ही मुकाबले में सुगियाटरे को हार का स्वाद चखाया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jq0f1U
via

0 comments:

Post a Comment