Wednesday, July 18, 2018

मुरली विजय फ्लॉप, पृथ्वी शॉ का फिर बल्ला बोला, अब अजिंक्य रहाणे पर रहेंगी निगाहें

नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां अब वे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। सीनियर टीम के साथ-साथ इंडिया-ए की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है और इंग्लैंड लायंस के साथ 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी खेल रहे हैं। मैच के दूसरे दिन मुरली विजय तो सस्ते में आउट हो गए लेकिन अब सब की निगाहें अजिंक्य रहाणे पर रहेंगी। इस मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है।

रहाणे का फॉर्म, शॉ का अर्धशतक
पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चाल रहे भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के पास ये अच्छा मौका है लय में आने का। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल की सबसे अहम सीरीज होगी ऐसे में रहाणे चाहेंगे के वे अच्छे फॉर्म में रहें। रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछली बार जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आयी थी तब रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में भारत को जीत दिलाई थी। वहीं पृथ्वी शॉ ने फिर एक बार शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। पृथ्वी ने 82 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड 423 रन पर ढेर
सोमवार से शुरू हुए इस चार दिवसीय मैच का दूसरा दिन भी इंग्लैंड लॉयंस के नाम रहा और उन्होंने भारत ए पर पूरी तरह से दबाव बना दिया है। अपनी पहली पारी में 423 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने भारत के जल्द 4 विकेट झटक लिए हैं। दिन खत्म होने तक इंडिया-ए ने चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर खब्बू बल्लेबाज ऋषभ पंत (37) और अजिंक्य रहाणे (26) रन बना कर खेल रहें हैं। इस चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड लॉयंस ने अपने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 310 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन दूसरे दिन इंग्लैंड लॉयंस कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 423 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड लॉयंस दूसरे दिन अपने पहले दिन के स्कोर के बाद 113 रन ही बना सकी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L5opVh
via

0 comments:

Post a Comment