
हिसार से जोधपुर आने वाली पैसेंजर डीएमयू ट्रेन की पॉवर कार (डीपीसी) से मेड़तारोड के पास गाय टकरा गई। इससे डीपीसी के आगे लगा कैटल गार्ड टूट गया। टूटे कैटल गार्ड को लेकर जोधपुर में मैकेनिकल व ऑपरेटिंग विभाग के बीच ट्रेन चलाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। एक विभाग हरी झंडी दे रहा था तो दूसरा लाल। दोनों विभागों की बात जानने के बाद रेलवे प्रशासन ने नतीजे के रूप में ट्रेन ही रद्द कर दी। हुआ यूं कि ट्रेन संख्या 74836 हिसार से जोधपुर आ रही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LlDmSh
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment