Thursday, July 19, 2018

महेंद्र सिंह धोनी लेंगे संन्यास तो इन क्रिकेटरों के बीच छिड़ेगी जंग, जानें किसका पलड़ा है भारी

नई दिल्ली। कभी रांची की गलियों में खेलने वाला माही आज पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी की कहानी गढ़ चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से धोनी का फॉम इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में धोनी कोई खास कमाल नहीं कर सके। इस सीरीज के आखिरी वनडे में धोनी ने अंपायर से गेंद ले लिया था। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज है कि धोनी टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास ले सकते है। यदि धोनी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेते है तो उनकी जगह पर टीम इंडिया में बिहार के एक और लाल ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।

धोनी के प्रबल दावेदार है कार्तिक-
धोनी की जगह लेने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट लंबी है। मौजूदा फॉर्म और टीम की जरुरत के अनुसार धोनी के जगह पर दिनेश कार्तिक का दावा सबसे मजबूत नजर आता है। कार्तिक विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दक्ष है। साथ ही उनके पास दवाब झेलने का अनुभव भी है। वे आईपीएल में टीम के कप्तान भी रहे है। लेकिन 33 वर्षीय कार्तिक अपनी लंबी उम्र के कारण ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया से खेले ऐसा मुश्किल दिख रहा है।

कार्तिक के बाद पंत और ईशान का दावा-
यदि किसी कारणवश कार्तिक का पत्ता कटता है तो टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। पंत और ईशान के बीच तुलना करें तो पंत का अनुभव उनके पलड़े को भारी बनाता है। हालांकि युवा ईशान किशन का भी रिकॉर्ड पिछले सीरीजों में बढ़िया रहा है।

केएल राहुल भी हो सकते है विकल्प-
धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक विकल्प के रूप में लोकेश राहुल भी हो सकते है। बता दें कि लोकेश राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से विकेटकीपिंग भी की थी। इस दौरान उनका विकेटकीपिंग का प्रदर्शन बढ़िया रहा था। उनके शामिल करने से टीम में एक औऱ बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह बढ़ जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LldZ3i
via

0 comments:

Post a Comment