Sunday, July 22, 2018

Eng vs Ind : टेस्ट सीरीज से पहले सचिन ने कुलदीप पर खेला दाव, कहा उसके आगे नहीं टिकेगा कोई भी अंग्रेज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। जहां भारत इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज का पहला टेस्ट 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज हरने के बाद भारत की निगाहें टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने पर होगी। भारत आखिरी बार इंग्लैंड में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। उस विकेट टीम के अहम सदस्य और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के इस खिलाड़ी पर दाव खेला है। सचिन ने कहा है के इस भारतीय खिलाड़ी के आगे टेस्ट में नहीं टिक सकेंगे अंग्रेज।

सचिन ने कुलदीप पर दाव लगाया
जी हां! मास्टर ब्लास्टर ने टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है। सचिन ने टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुलदीप यादव को इतना अच्छे से खेल पा रहे हैं। इंग्लैंड में इस समय जो मौसम है, धूप से पिचें सूखी होंगी। ऐसे में कुलदीप और बाकी स्पिन गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होंगे।” सचिन ने कहा मैंने टेलीविज़न में देखा है कुलदीप का एक्शन बेहद अलग है और गेंद छूटने के बाद उसे भापना बेहद मुश्किल है।"

भारत का इंग्लैंड में ख़राब प्रदर्शन
बता दें इस टूर में अब तक भारत 6 मैच खेल चुका है। तीन वनडे और तीन टी20 भारत टी20 सीरीज जीतने में सफल रहा था लेकिन वनडे सीरीज बुरी तरह हार गया। वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए टेस्ट कप्तान जो रुट ने शानदार प्रदर्शन किया था। रुट ने आखिरी दो वनडे मैच में शतक लगा इंग्लैंड को साथ साल बाद भारत से वनडे सीरीज जिताई। भारत का इंग्लैंड में प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। भारत ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच जीते हैं जिनमें तीन टेस्ट पिछली चार सीरीज में जीते हैं। पिछली इंग्लैंड में खेली गयी चार सीरीज में 2 इंग्लैंड ने जीती हैं एक ड्रा रही है और एक भारत ने जीती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zZvMZ5
via

0 comments:

Post a Comment