Thursday, July 12, 2018

IND vs ENG 1st ODI: कब और कहां खेला जाएगा मैच, किस चैनल पर देख सकते हैं LIVE

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम आज इस सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में चल रही है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पिछले मैचों में शानदार शतक लगा तक अपने फॉर्म का परिचय दे दिया है। साथ ही कप्तान कोहली ने भी एक मैच में 40 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी। इनके साथ-साथ शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी औऱ हार्दिक पाड्ंया भी अच्छे फॉर्म में है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की कोशिश इस मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए वापसी करने की होगी।

कब और कहां खेला जाएगा ये मैच-
सीरीज का यह पहला मैच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत शाम पांच बजे से होगी। इस मैच को लाइव सोनी नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है। साथ ही इस मैच का लाइव अपडेट और स्कोर आप पत्रिका पर जान सकते है। यहां आपको पूरे मैच के दौरान का लाइव अपडेट बताया जाएगा।

विश्व कप से पहले की तैयारी -
अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है। ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है। भारत की बल्लेबाजी में गहराई है। उसके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा ऊपरी क्रम में शिखर धवन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। रोहित, राहुल और धवन के रहते एक बार फिर कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चुनाव करना सिर दर्द होगा।

हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद-
वहीं इंग्लैंड की बात की जाए तो वह इस सीरीज में सकारात्मक रहते हुए उतरना चाहेगी। उसने आस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। वो सीरीज इंग्लैंड के लिए शानदार रही थी। इसी लिहाज से इंग्लैंड के पास इस प्रारुप में मानसिकर बढ़त भी है। पहला मैच भी उसी मैदान पर है जहां इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे।

संभावित टीम इस प्रकार है-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शर्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोए रूट, जैक बाल, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, मार्क वु़ड।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KZOIeR
via

0 comments:

Post a Comment