Sunday, July 22, 2018

SL VS SA: हाशिम अमला बने 9 हजारी, यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम पर श्रीलंका में सीरीज हारने का खतरा मडरा रहा है। लगातार उसके बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने फ्लॉप हो रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में श्रीलंका को 338 रनो पर ऑल आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। विकेट के पतझड़ के बीच हासिम अमला ने अपने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह तीसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 48 रनों की पारी खेली और उनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए।


हासिम अमला बने 9 हजारी
हाशिम अमला ने 3 रन बनाते ही 9000 रनों का आकड़ा छू लिया था। वह ऐसा करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस(13289) और ग्रीम स्मिथ(9265) ने 9000 रन बनाए हैं। विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह 15वें खिलाड़ी हैं। हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ 58 गेंदों में 19 रैमों की पारी खेली। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 28 शतक और 39 अर्धशतक बनाए हैं।


श्रीलंका ने ली 214 रनों की बढ़त
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दम पर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। टेस्ट के दूसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में मात्र 124 रनों का स्कोर भी बना सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय ने पांच जबकि दिलरुवान परेरा ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब रहे। मैच में पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के पास 214 रनों की बढ़त हो गई है।


SL ने पहली इनिंग में बनाए थे 338 रन
करुणारत्ने ने 110 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए। उनके जाने के बाद श्रीलंका अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाई थी तभी महाराज ने अपने अगले ओवर में गुणाथिलका को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 107 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। यहां से महाराज के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। हालांकि धनंजय डी सिल्वा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन महाराज दूसरे छोर से विकेट चटकाते रहे। धनंजय 247 के कुल स्कोर पर श्रीलंका के सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें भी महाराज ने आउट किया। धनंजय ने 109 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। आखिरी विकेट के लिए रंगना हेराथ और अकीला धनंजया ने 74 रन की साझेदारी कर मैच में श्रीलंका की पकड़ मजबूत कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mzXhiE
via

0 comments:

Post a Comment