
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पहला T20 मैच जीतकर इस सीरीज का जबरदस्त आगाज किया है। यह जीत इस लिए अधिक अहम थी क्योंकि लोगों के मन में सवाल थे कि जिस तरह इंग्लैंड खेल रही हैं क्या उन्हें कोई रोक सकता है। इस जीत ने यह तय कर दिया कि भारत इस समय दुनिया की सबसे संतुलित टीम है। अब लोग दोनों टीमों को एक ही स्तर पर देख रहे हैं। पहले T20 मैच में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने भारत की रणनीति और खेल भावना पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने भारत को सवालों के घेरे में खड़े करते हुए कहा कि जैसी भारतीय खिलाड़ियों ने रणनीति अपनायी वैसी वह कभी भी नहीं अपनाते।
इस कारण खफा है इंग्लिश गेंदबाज
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली ने पहले T20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव द्वारा रन अप लेने के बाद गेंद फेकने से पहले रुक जाने पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट की भावना के खिलाफ है। भुवनेश्वर कुमार इनिंग की आखिरी गेंद पर डेविड विली को गेंदबाजी करते हुए रन अप लेकर गेंद फेकने से पहले रुक गए थे और उन्होंने दोबारा गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर कुलदीप 10वें ओवर के दौरान दो बार गेंद फेकने से पहले रुक गए थे, हलाकि वह एलेक्स हेल्स को रन आउट की चेतावनी देने के लिए रुके थे। नॉन स्ट्राइकर छोर पर हेल्स बार-बार गेंद फेंके जाने से पहले ही रन लेने के लिए आगे बढ़ जा रहे थे।
खड़े किए हैं यह सवाल
डेविड का कहना है कि भारतीय गेंदबाज यह देखना चाहते थे कि वह कौन सा शॉट खेलने वाले हैं। कुलदीप ने ऐसा दो बार जोस बटलर के खिलाफ किया और ऐसा ही भुवनेश्वर ने डेविड विली के खिलाफ किया। उन्होंने कहा "भुवनेश्वर देखना चाहता था कि मैं क्या करने वाला हूं। उन्होंने ऐसा कई बार किया। स्पिन गेंदबाजों ने ऐसा दो बार किया। मैं नहीं जनता कि इसपर क्या नियम हैं। लेकिन मुझे यह पसंद नहीं आया। मुझे नहीं लगता यह खेल भावना के अनुसार सही है। यह मेरा काम नहीं है कि मैं इसपर अधिक बोलूं। मैं ऐसा कभी नहीं करता। मुझे नहीं लगता यह बहुत अच्छा था।" भुवनेश्वर और विली में इस घटना के बाद तू-तू मैं-मैं भी शुरू हो गई थी।
राहुल ने कुलदीप-भुवी का किया बचाव
पहले T20 मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज केएल राहुल ने दोनों खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा है कि T20 क्रिकेट में ऐसा हो जाता है और इतनी छूट गेंदबाजों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा "मेरे खिलाफ अगर ऐसा कोई करता तो मैं बेचैन हो जाता। इंग्लिश बल्लेबाज भी इससे विचलित हुए होंगे लेकिन T20 क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में आपके पास गलती की गुंजाइश कम होती है। अगर गेंदबाज ऐसी किसी टैक्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिलकुल जायज है।" उन्होंने आगे कुलदीप के बचाव में बोलते हुए कहा कि कुलदीप ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो आप गेंदबाज के रूप में नहीं कर सकते। आप किसी बल्लेबाज को रन आउट करने की चेतावनी दे सकते हैं। अगर हेल्स ऐसे आगे निकलते रहते तो वह बार-बार एक रन को दो रन में तब्दील कर लेते। तो इस हिसाब से यह बिलकुल जायज है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u9I8rE
via
0 comments:
Post a Comment