Sunday, July 22, 2018

सलवार सूट वाली भारतीय पहलवान WWE में, दिग्गजों पर करेगी लात-घूसों की बारिश

नई दिल्ली । आपको याद होगा पिछले साल सलवार सूट में रेसलिंग करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियों में एक भारतीय लड़की सलवार सूट में ही एक महिला पहलवान को जमकर पटखनी दे रही थी । आपको जान कर हैरानी होगी वो महिला जो मार खा रही थी वो और कोई नहीं WWE में धूम मचा चुके द ग्रेट खली की शिष्या थी । इस रेसलिंग के बाद चर्चा में आई सलवार सूट वाली इस लड़की का पहलवानी से कोई नाता नहीं था ।इस मैच में तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद इस महिला पहलवान का सफर अद्भुत रहा है । वैसे वह खेलों से जुड़ी रही है और देश के लिए दक्षिण एशियाई खेलों में पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीत चुकी है । साथ ही ऐसी पहली भारतीय महिला पहलवान थीं, जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में शामिल होने का सौभाग्य पाया था ।

 

शादी-शुदा हैं कविता साथ में एक बेटा भी
हम बात कर रहे हैं बागपत के बिजवाड़ा की रहने वाली कविता दलाल की जो शादीशुदा होने के बाद भी लगातार डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश के लिए मेडल्स जीत रही हैं।हाई स्कूल में कबड्डी की खिलाड़ी रहीं, कविता ने अपने कोच और गुरु पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 'दि ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) से रिंग के दाव-पेंच सीखे हैं । 2008 में कविता का कांस्टेबल के पद पर एसएसबी में चयन हुआ था। 2009 में कविता की बागपत के बिजवाड़ा गांव निवासी गौरव से शादी हुई। गौरव भी एसएसबी में कांस्टेबल हैं। ड्यूटी के साथ-साथ कुश्ती को पूरा समय दे पाना संभव नहीं हुआ तो कविता ने 2010 में नौकरी छोड़ दी। कविता का कहना है कि मेरे फैसले में पति गौरव कुमार के साथ-साथ ससुराल वालों ने पूरा साथ दिया। कविता के पति गौरव वॉलीबॉल के खिलाड़ी हैं और दोनों का एक पांच साल का बेटा है।

 

पहलवान बुलबुल को हरा कर बटोरी सुर्खियां
2004 से 2014 के बीच उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया। फरवरी 2016 में साउथ एशियन गेम्स में कविता ने स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन उनको पहचान मिली कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) चैम्पियनशिप से, जहां उन्होंने नेशनल रेसलर बुलबुल के चैलेंज को स्वीकार किया और सलवार कमीज पहने रिंग में उतरीं और बुलबुल को बुरी तरह पीटा। उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। उनकी फाइट को देख द ग्रेट खली ने अपने शो ‘द ग्रेट खली रिटर्न शो’ में बुलाया। जहां उनका मुकाबला अमेरिका की इंटरनेशनल रेसलर नटरिया से हुआ। कविता ने इस अमेरिकी पहलवान को 12 मिनट में चित कर दिया। इसके बाद कविता का रेसलिंग में करियर शुरू हो गया। इसके बाद कविता के दो मुकाबले एंटीना और जिमी जेम से हुए। वहां भी उन्होंने उनको मिनटों में हरा दिया।

 

कविता करेंगी WWE में शिरकत
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोवमैन ने घोषणा की है कि भारतीय पहलवान कविता देवी अगले महीने अमेरिका में होने वाले माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भाग लेंगी। फ्लोरिडा में 8 और 9 अगस्त को होने वाली इस प्रतियोगिता में 32 महिला पहलवान शामिल हैं जिसमें से कविता एकमात्र भारतीय होंगी।स्ट्रोवमैन ने कहा कि कविता की भागीदारी से ज्यादा दर्शक जुटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने पिछले साल भी इसमें भाग लिया था ।डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू में भारतीय प्रतिभाओं के बारे में बात करते हुए स्ट्रोवमैन ने कहा कि जिंदल महल मजबूत एथलीट और प्रतिस्पर्धी है। हर बार जब भी वह फाइट के लिए आता तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाता है। अमेरिका की इस कंपनी ने पिछले साल माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट की घोषणा की थी जो डब्ल्यूडब्ल्यूई हाल ऑफ फेम खिलाड़ी और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महान सुपरस्टार में से एक माई यंग के नाम पर रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uXLT3Y
via

0 comments:

Post a Comment