
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते है। अपने मजकिया अंदाज में किए जाने वाले ट्वीट के साथ-साथ सहवाग पिछले कुछ दिनों से अजीबो-गरीब घटनाओं पर भी ट्वीट करते रहे है। आज सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे ज्यादातर लोगों ने पहले नहीं देखा होगा। सहवाग ने आज हाथी के इलाज की वीडियो शेयर की है। इस स्टोरी में देखें उस वीडियो को।
कैसे होता है हाथी का एक्स-रे-
सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक हाथी का इलाज होता दिख रहा है। हाथी को पहले तो एक बड़े से कमरे में लाया जाता है। जहां पहले से मौजूद डॉक्टर हाथी का एक्स रे करते है। वीडियो में ये साफ-साफ दिख रहा है कि जिस तरीके हम इंसानों की हड्डी टूट जाने पर एक्सरे की किया जाता है, ठीक वैसे ही जानवरों के साथ भी किया जाता है।
देखें वीडियो-
Rare sight. How beautifully does this patient cooperate with the doctors ! pic.twitter.com/5Fp7Wo14U3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 21, 2018
विशालकाय जानवर है हाथी-
हाथी पृथ्वी पर मौजूद सबसे विशालकाय जानवर है। मामूली चोट होने पर तो इसका इलाज संभव है। लेकिन यदि किसी कारणवश हाथी की कोई हड्डी टूट जाए, तो उसका इलाज बहुत मुश्किल होता है। स्थानीय स्तर पर हाथी को पालना ही बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन व्यापक पैमाने पर यूरोपीय देशों में जानवरों के साथ भी मानवीय व्यवहार किया जाता है।
जान तो जानवर में भी होती है-
जी हां, जान तो जानवर में भी होती है। हम इंसानों को जब कोई तकलीफ होती है तो हम रोना-धोना शुरू कर देते है। ठीक वैसे ही जब जानवरों के साथ भी होती है। चाहे कूत्ता-बिल्ली हो या हाथी या गेंडा जैसा विशालकाय जानवर। इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने इसे दुर्लभ दृश्य बताया है। निश्चित तौर पर हाथी के इलाज की यह वीडियो देख कर जानवरों के प्रति आपकी धारणा बदल जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O5POEv
via
0 comments:
Post a Comment