Wednesday, July 11, 2018

10-07-2018 क्यों खास है सचिन, धोनी और विराट के लिए, जानें ये रोचक जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तीन बड़े दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का आज की दिन से खास जुड़ाव है। ये जुड़ाव इनकी जर्सी नंबर से जुड़ा है। बता दें कि क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी सिर्फ अपने नाम से ही नहीं अपनी जर्सी के नंबर से भी पहचाना जाता है। हमें अपने फेवरेट खिलाड़ी की जर्सी नंबर भी याद रहती है पर क्या आपने कभी यह जानना चाहा आखिर इन नंबरों के पीछे असल वजह क्‍या होती है। क्यों खिलाड़ी अपने फेवरेट नंबर की जर्सी पहनते हैं? आइए जानते हैं इस स्टोरी में।

नंबर प्रेम से बच नहीं पाते खिलाड़ी
ज़्यदातर मौकों पर खिलाड़ी उस खास तारीख की जर्सी पहनना चाहता हैं, जिस तारीख का उसके जीवन में खास महत्व हो। या फिर उस दिन उसने किसी खास को अपने जीवन से खो दिया हो। या कोई और पर्सनल कारण भी हो सकता है। आज 10 जुलाई 2018 है। इस तारीख से हमारी क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का बहुत बड़ा रिश्ता जोड़ा जा रहा है। तारीख से मेरा मतलब नंबर्स से हैं, 10/07/18 जो इस तारीख को खास बना देता हैं। सोशल मीडिया पर इस तारीख को लेकर तमाम पोस्ट शेयर की जा रही हैं, जो इस तारीख को इन तीनों महान क्रिकेटर्स से जोड़ कर दिखा रहीं हैं।

 

अब इन नंबर्स की बात हो ही रही है तो आपके फेवरेट खिलाड़ी सचिन, धोनी और विराट इन नंबर्स की जर्सी क्यों पहनते हैं यह भी आपको बताते चलते है।

 

10 सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने शुरुआती दिनों में 99 नंबर की जर्सी के साथ मैदान पर उतरते थे । लेकिन उनके ज्योतिषी ने उन्हें 10 नंबर की जर्सी पहनने को कहा। जिसके बाद तो सचिन ने अपनी जर्सी का नंबर बदल डाला और फिर उनका करियर सफलता की ऊंचाइयों को छूता चला गया। आपको बता दें सचिन के सम्मान में बीसीसीआई ने 10 नंबर की जर्सी रिटायर कर दी हैं ।

07 महेंद्र सिंह धोनी
भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के हर प्रारूप में 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं।इस विकेट कीपर बल्लेबाज को 07 नंबर अपने लिए बेहद लकी लगता है । धोनी ने अपने गृहनगर रांची में एक स्टोर खोला है, जिसका नाम भी उन्होंने (07) सेवन रखा है। धोनी हमेशा 07 नंबर की जर्सी पहनते हैं। वैसे पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी का जन्मदिन भी 7 जुलाई को होता है। जब धोनी स्कूल के दिनों में फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे, तब भी वो 7 नंबर की जर्सी पहनते थे। धोनी के लंबे और सफल करियर के दौरान उन्होंने हमेशा इसी नंबर की जर्सी पहनी हैं। ऐसा लगता है धोनी जब संन्यास लेगें तो यह 7 नंबर की जर्सी भी उनके साथ ही रिटायर कर दी जाएगी।

18 विराट कोहली-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है। 18 नंबर से विराट कोहली को एक अलग ही तरह का लगाव है। दरअसल इस तारीख को विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत हो गया था , 18 दिसंबर 2006 और इसी नंबर की जर्सी के साथ उन्होंने अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जर्सी का नंबर नहीं बदला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2znr73a
via

0 comments:

Post a Comment