नई दिल्ली।पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर शुरूआती दिनों से ही कई क्रिकेट दिग्गज उनकी तुलना भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से करते रहें है ।शक्ल से थोड़े बहुत विराट से दिखने वाले शहजाद ना तो क्रिकेट में और नाही आपने निजी जीवन में विराट के आस-पास भी ठहरते हैं । आपको बता दें शहजाद का अप्रैल में हुए घरेलू टूर्नामैंट के दौरान डोप परीक्षण हुआ था। इसकी रिपोर्र्ट में शहजाद अब दोषी पाए गए हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से रहा है पुराना नाता
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज उन खबरों की पुष्टि की है जिनमें कहा गया था कि शहजाद को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया है।आपको बता दें वैसे भी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से पुराना नाता रहा है ।शहजाद के अलावा इससे पहले पाकिस्तान के शोएब अख्तर, अब्दुर रहमान, रजा हसन, मोहम्मद आसिफ जैसे खिलाड़ी भी डोप टेस्ट में फेल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स शहजाद को ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आखिर क्यों विराट कोहली की तरह बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 26 साल के शहजाद के लिए उनके करियर को लेकर यह करारा झटका है।
फीका रहा है प्रदर्शन
शहजाद पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी-20 मैच खेल चुके हैं। साल 2009 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले शहजाद के नाम अभी तक सिर्फ 6 शतक ही है। पिछले 9 सालों में कोहली जहां अपना कद और विराट करते गए, वहीं शहजाद लगातार फ्लॉप होते चले गए।यहां तक कि शहजाद 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिये गये थे और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला था । लेकिन पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्हें टीम में जगह दी गई थी जिसमें उन्होंने 14 और 24 रन बनाए थे। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में टीम से फिर बाहर कर दिया गया ।
शहजाद के डोपिंग टेस्ट में फेल होने से अब उन पर बैन लग सकता है। पाकिस्तान के रजा हसन पहले ही डोप टेस्ट मामले में दो साल का बैन झेल चुके हैं। इसके अलावा यासिर शाह और अब्दुर रहमान भी तीन-तीन महीने का प्रतिबंध झेल चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L30pOp
via


0 comments:
Post a Comment