
नई दिल्ली। नेटवेस्ट टी 20 ब्लास्ट के मैच में जब स्टीवन कुक ने 13 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेलकर नॉर्थम्प्टनशायर को 20 ओवरों में 187 रनों के स्कोर पर पंहुचा दिया था तब यही लगता था कि वह आसानी से यह मैच जीत जाएंगे। वॉरसेस्टरशायर जब बल्लेबाजी करने उतरी तो जल्द ही इन रनों को बचा पाना मुश्किल लगने लगा। रनों का पीछा करने उतरे मार्टिन गुप्टिल ने चौथे ओवर में 4 चौके और 1 सिक्स लगाकर अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। गुप्टिल ने अपना चौथा T20 शतक लगाकर अपनी टीम को मात्र 13.1 ओवर में 9 विकेट की जीत दिला दी। भारतीय खिलाड़ियों में T20 में सबसे तेज शतक ऋषभ पंत के नाम है जिन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है।
मार्टिन गुप्टिल का तूफानी शतक
मार्टिन गुप्टिल ने 38 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने इस पारी के दौरान अपना पचासा 20 गेंदों में पूरा किया और अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े। मार्टिन गुप्टिल का यह चौथा T20 शतक था। वह T20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 शतक बना चुके हैं और उन्होंने लीग क्रिकेट में अपना दूसरा शतक इस मैच में लगाया।
गुप्टिल ODI में लगा चुके हैं दोहरा शतक
मार्टिन गुप्टिल ODI क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा 2015 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्के लगाकर इस नाबाद पारी को अंजाम दिया था। इस शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 250 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी। इस मैच में गेल ने 33 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
मैच का हाल
नॉर्थम्प्टनशायर ने 188 रनों का बड़ा टारगेट वॉरसेस्टरशायर के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए गुप्टिल ने शतक जड़ा। रनों का पीछा करते हुए गुप्टिल ने चौथे ओवर में 22 रन जड़े इसके बाद छठे ओवर में उन्होंने 20 रन बनाए। गुप्टिल के तूफ़ान के बीच उनके सलामी साझेदार जो क्लार्क पांचवें ओवर तक खास पीछे नहीं थे। उन्होंने 33 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई। वॉरसेस्टरशायर की टीम ने यह मैच चौदहवें ओवर की पहली गेंद पर ही जीत लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OmDUGp
via
0 comments:
Post a Comment