Sunday, July 29, 2018

माइकल वॉन की आलोचना के बाद इयान बॉथम ने आदिल रशीद का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए दो साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह पाने वाले लेग स्पिनर आदिल रशीद टीम लगातार सुर्ख़ियों में है। रशीद के टीम में चुने जाने के पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी और कप्तान माइकल वॉन ने भी निराशा व्यक्त की थी। जिसके बाद उन्हें रशीद से खरी खोटी सुनने पड़ी थी। अब खबर आ रही है के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने आदिल रशीद को टीम में चुने जाने का समर्थन किया है।

बॉथम ने किया समर्थन
जी हां! बॉथम ने रशीद का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देनी चाहिए।बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने राशिद के टीम में चुने जाने की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने काउंटी क्लब यार्कशायर के लिए टेस्ट खेलने से मना कर दिया था और टी-20 तथा वनडे क्रिकेट खेलने को लेकर करार किया था। बॉथम ने कहा, "यह उनके अनुकूल परिस्थितियां हैं। पिच सूखी होगी और मुझे यकीन है कि वह इससे बहुत कुछ हासिल करने में कामयाब रहेंगे।" बॉथम ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे वह पसंद हैं, वह बहुत जुझारू हैं और हमेशा शानदार गेंदबाजी करना चाहते हैं। उनकी गेंदजबाजी बहुत बेहतर हुई है।"

रशीद ने माइकल वॉन की लगाई क्लास
बता दें माइकल वॉन ने अपने एक बयान में राशिद के काउंटी से न खेलने के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि यह पता होने के बाद कि उन्हें टेस्ट टीम में चुना जा सकता है राशिद ने काउंटी के साथ करार नहीं किया। इस पर रशीद ने इसे बकवास बताए हुए कहा "वो काफी कुछ कह सकते हैं और उन्हें लगता है कि लोग उन्हें सुनते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उन्हें सुनता है।" इतना ही नहीं रशीद ने वॉगन को आड़े हाथों लेते हुए कहा "उन्हें समझ नहीं आता है कि इसमें बड़ी बात क्या है। मेरे लिए यह आसान फैसला नहीं था। जब आपके देश को आपकी जरुरत हो तो आप न नहीं कह सकते।" राशिद ने इंग्लैेंड के लिए 10 टेस्ट मैच खेल हैं और 42.78 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर-2016 में खेला था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NLVWk4
via

0 comments:

Post a Comment