
नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एलजीबीटी समानता चैरिटी स्टोनवेल के साथ मिलकर रेनवो लेससे मुहिम को एक बार फिर क्रिकेट में जगह दी है। एलजीबीटी के समर्थन की यह मुहिम टी-20 ब्लास्ट और महिला क्रिकेट सुपर लीग (डब्ल्यूसीएसएल) के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। यह 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक जारी रहेगा। ईसीबी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
हर किसी के लिए है क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, न सिर्फ लेसस बल्कि, स्टम्प, झंडे और बड़ी स्क्रीनों पर रेनवो को दर्शाया जाएगा जो इस मुहिम के प्रति ईसीबी के समर्थन को जाहिर करेंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट हर किसी के लिए है। हम स्टोनवेल और रेनवो लेसेस का एक बार फिर समर्थन करने से खुश हैं।"उन्होंने कहा, "हर किसी को लगना चाहिए कि उनका इस खेल में स्वागत है। हम इस भावना हो आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहते हैं।"
'स्टोनवाल' के साथ काम कर रही ECB
रेनबो लेसेस मुहीम एक बार फिर इंग्लिश क्रिकेट में लौट आया है। यह कैंपेन लेस्बियन, गे, बाइ और ट्रांसजेंडर्स(एलजीबीटी) खिलाड़ियों व प्रशंसकों को क्रिकेट के हर स्तर पर समर्थन प्रदान करने के लिए है। यह दूसरा साल है जब इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड एलजीबीटी समुदाय के समर्थन के लिए खिलाड़ियों को इंद्रधनुष रंगी फीते पहनने की सलाह दे रहा है। इसका उद्देश्य यह बताना है कि क्रिकेट सभी के लिए है। पिछले साल की ही तरह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एलजीबीटी समुदाय के लिए बराबरी की मांग करने वाले चैरिटी 'स्टोनवाल' के साथ काम कर रही है।
T20 ब्लास्ट और WCSL के खिलाड़ी होंगे हिस्सा
27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई के बीच T20 ब्लास्ट और विमेंस क्रिकेट सुपर लीग(WCSL) के खिलाड़ी रेनबो लेसस में खेलते नजर आएंगे। सिर्फ लेसेस ही नहीं बल्कि स्टंप, झंडे और मैदान पर मौजूद बड़ी स्क्रीन पर भी सतरंगी निशान दिखाया जाएगा जिससे यह सन्देश जाए कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड इस मुहीम के समर्थन में है। तीन दिनों तक के इस मुहीम में T20 ब्लास्ट और WCSL के हर मैच में ऐसा किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OlHpgp
via
0 comments:
Post a Comment