
नई दिल्ली । वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कैरेबियाई धरती पर खेली जा रही है । बांग्लादेश जिसने समय-समय पर कई बड़े उलटफेर किये हैं । एक बार फिर आज एक बड़ी जीत हासिल करने फिल्ड पर उतरेगी । सीरीज के पहले दो वनडे में दोनों टीमों को एक-एक सफलता मिली है और सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच शनिवार को यानि आज खेला जाना है।
तीन साल बाद रसेल ने की थी वापसी
वेस्टइंडीज टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर आन्द्रे रसेल ने इस सीरीज से ही 2015 के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। आपको बता दें उन्हें 3 साल के बाद बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में वापसी की है । सीरीज के पहले वनडे मैच में रसेल को वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली थी और उसके बाद ही उन्हें घुटने में कुछ समस्या से जूझना पड़ा था ।
बांग्लादेश की राह हो गई है कुछ आसान
करिब 3 साल के बाद वापसी करने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलकराउंडर खिलाड़ी आन्द्रे रसेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज टीम को रसेल के रूप में बड़ा झटका लगा है वो टीम के बहुमूल्य अंग थे और उनकी कमी वेस्टइंडीज के लिए नुकसानदेह हो सकती है । इस मैच को को जीतकर सीरीज कब्जाने पर बांग्लादेश की राह अब थोड़ी आसान बन गई है ।
शेल्डन कॉटरेल को मिली टीम में जगह
आन्द्रे रसेल घुटने की चोट के कारण ही दूसरा वनडे में नहीं खेल सके थे । अब इस चोट से उबरने के लिए तीसरे वनडे मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया है। आन्द्रे रसेल के चोट के कारण बाहर होने पर इनका रिपलेसमेंट के रूप में शेल्डन कॉटरेल को शामिल किया है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उतरेंगी। इस टी-20 सीरीज का पहला मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 सीरीज के कारण ही रसेल को आराम देना का कठिन फैसला किया है ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mNY4MM
via
0 comments:
Post a Comment