नई दिल्ली । रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाले शहरों में अभी तक 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं, जिनमें से 20 लाख 90 हजार विदेशी पर्यटक हैं। इस बात की जानकारी रूस पर्यटक विभाग के मुखिया ओलेग साफोनोव ने दी।
कल से होने वाले हैं क्वार्टर फाइनल मुकाबले
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, प्राथमिक जानकारी के अनुसार विश्व कप की मेजबानी करने वाले शहरों में अभी तक 50 लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 20 लाख 70 हजार पर्यटक मास्को में आए हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में 600,000 जबकि सोचि में 500,000 पर्यटक आ चुके हैं। अभी तक इन 11 मेजबान शहरों में 20 लाख 90 हजार विदेशी पर्यटक दस्तक दे चुके हैं।फीफा विश्व कप की शुरुआत 14 जून से हुई है जो 15 जुलाई तक चलेगा। शुक्रवार से विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। मेजबान देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है।
मेजबान को समर्थकों के कारण फायदा मिला
क्रोएशिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी एंटे रेबिक ने कहा है कि मेजबान रूस को समर्थकों के कारण फीफा विश्व कप में फायदा मिल रहा है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, क्रोएशिया को क्वार्टर फाइनल में शनिवार को डेनमार्क से भिड़ना है। रेबिक ने बुधवार को कहा, "रूस ने ग्रुप स्तर पर और फिर स्पेन के खिलाफ अच्छी फुटबाल खेली थी।"उन्होंने कहा, "वो मजबूत टीम है और घर में खेलने का उन्हें फायदा मिल रहा है। जहां तक हमारी बात है हम अपनी टीम पर ध्यान दे रहे हैं। यह हमारी अभी तक की सबसे मजबूत टीम है।"
टीम दोहरा सकती है अपना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि उनकी टीम 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप की सफलता को दोहरा सकती है जहां उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था। रेबिक ने कहा, "मेरे पूरे परिवार ने वो मैच देखा था और हमने उस सफलता का जश्न मनाया था।"रेबिक ने अपनी टीम के कप्तान लुका मोडरिक को क्रोएशिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा, "लुका हमारे कप्तान हैं और विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IU96sI
via


0 comments:
Post a Comment