
नई दिल्ली। कनाडा में चल रहे ग्लोबल T20 लीग में मोंट्रियल टाइगर्स ने सुनील नरेन की तूफानी पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज की 'बी' टीम को 6 विकेट से मात दी है। पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज 'बी' को 162 रनों पर रोकने के बाद सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर मोंट्रियल टाइगर्स ने यह मैच आसानी से जीत लिया। लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रियल टाइगर्स की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत थी। दूसरी ओर अभी तक पॉइंट्स टेबल्स में नंबर एक पर चल रही वेस्ट इंडीज 'बी' की यह दूसरी हार थी। इसी के साथ वह अब दूसरे नंबर पर भी खिसक गई है।
नरेन की तूफानी पारी
सुनील नरेन ने आईपीएल में भी बल्ले से तहलका मचाया था। अब उन्होंने ग्लोबल T20 कनाडा में तूफानी पारी से सभी को अचंभित कर दिया है। नरेन ने मोंट्रियल टाइगर्स के लिए खेलते हुए 25 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 61 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के जड़े और एक चौका। सिर्फ छक्कों से उन्होंने 54 रन बना डाले और एक चौका भी लगाया। उन्होंने 10 गेंदों में चौकों-छक्कों से 58 रन बनाए वहीं 15 गेंदों में केवल 3 रन बनाए। नरेन आईपीएल की ही तरह इस मैच में भी ओपनिंग करने आए थे। इस पारी के दौरान नरेन ने एक ओवर की आखिरी 4 गेंदों में 4 छक्के लगाए थे।
वेस्ट इंडीज 'बी' की पारी
वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुक्सान पर 162 रन बनाए। सरमार स्प्रिंगर ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए, इसके अलावा उन्हें ब्रैंडन किंग का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 10 गेंदों में 25 रन बनाए। मोंट्रियल्स के लिए एक बार फिर नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। इसके साथ ही कप्तान लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका और तूफानी पारी खेलने वाले नरेन ने 4 ओवर में 25 रन खर्चे। नरेन के हाथों कोई सफलता नहीं लगी।
मोंट्रियल टाइगर्स की पारी
मोंट्रियल ने 162 रनों का पीछा करते हुए 17.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सुनील नरेन के तूफानी 61, मोइसेस हेनरिक्स के 32 ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा(नाबाद 32) और नजीबुल्लाह जादरान(नाबाद 29) की नाबाद साझेदारी की बदौलत मोंट्रियल टाइगर्स ने यह मैच जीत लिया। इस पारी में 16 छक्के आए वहीं केवल 4 चौके लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L7FlXh
via
0 comments:
Post a Comment